छात्र डिब्बे खा रहे थे तभी गिरी स्कूल की दीवार, 6 घायल

Students were eating cans when school wall collapsed, 6 injured

रविवार दिल्ली नेटवर्क

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में एक स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। मध्यावकाश के दौरान जब छात्र डब्बा खाने बैठे तो अचानक कक्षा की दीवार गिर गई। इसी दौरान 6 छात्र कुर्सी समेत पहली मंजिल से 10 फीट नीचे गिर गए। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और अन्य छात्रों को मामूली चोट आने की खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना वडोदरा शहर के नारायण विद्यालय की है। इस स्कूल में पहली मंजिल की एक कक्षा में मध्यावकाश के दौरान बच्चे डब्बा खा रहे थे। इसी दौरान अचानक उस क्लास की दीवार गिर गयी। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ छात्र लकड़ी की बाल्टियों के साथ नीचे गिरे। इसमें 6 छात्र घायल हो गये और इस घटना से स्कूल के छात्रों और अभिभावकों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

उधर, यह घटना होते ही स्कूल प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्कूल भवन काफी जर्जर हालत में पाया गया। साथ ही दावा किया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन की ओर से सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं। स्कूल प्रिंसिपल रूपल शाह ने बताया कि, ”यह घटना दोपहर करीब 12.30 बजे की है। जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। एक छात्र के सिर में चोट लगी है। हमने सभी छात्रों को तुरंत बचा लिया है।”