तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलटने से उप निरीक्षक की मौत, 4 लोग घायल

Sub Inspector killed, 4 people injured after speeding Scorpio overturns

रविवार दिल्ली नेटवर्क

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में आज हुई सड़क दुर्घटना में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। वहीं, दो आरक्षक सहित चार अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पाली थाना की पुलिस टीम कानपुर से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर वापस कोरबा लौट रही थी। इसी दौरान गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम खंता के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत अली की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में आरक्षक नारायण कश्यप, शैलेन्द्र कंवर, वाहन चालक करमू और सहायक गोपी कुमार को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, कोरबा जिले में आज सर्व मंगला-कनवेरी मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य युवक घायल हो गए हैं।