रविवार दिल्ली नेटवर्क
रोहतास : जिले के पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात तुतला धाम में अचानक बाढ़ आने से कुंड के धारा के बीच कई सैलानी फंस गए। वन विभाग की टीम ने पानी के धारा के बीच फंसे छह सैलानियों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू की। रेस्क्यू के दौरान फंसे छह सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुतला धाम परिसर में आने वाले सैलानियों को पानी के धारा के ऊपर से होकर मंदिर तक जाने के लिए झुला बना है। झुला से होकर पर्यटन व श्रद्धालु एक तरफ से दूसरी तरफ जाते है। लेकिन, कुछ पर्यटक लापरवाही करते हुए मस्ती के चक्कर में पानी के बीच पत्थर पर जाकर बैठे थे। तभी तुतला धाम में बाढ़ आ गई। बाढ़ आते ही पानी की धारा तेज हो गई। पानी के बीच बैठे कई सैलानियों ने भागकर जान बचायी। वहीं, छह सैलानी पानी के बीच फंस गए। तेज धारा के बीच फंसे सैलानी बचाने के लिए चिल्लाने लगे। पर्यटन स्थल पर मस्ती का माहौल कुछ ही पल में बदल गया। वहीं, बाहर मौजूद लोग भी पानी के बीच फंसे लोगों को देखकर चिल्ला रहे थे। रेंजर अमित कुमार ने बताया कि पानी के बीच फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से जगह- जगह संकेत लगाए गए है। पर्यटकों की असावधानी उनके साथ वन विभाग के कर्मियों के जान को भी संकट में डाल रहा है। वीडियो: पानी के बीच फंसे लोगों को रेस्क्यू करते वन विभाग के कर्मी। वीडियो: पानी के बीच से होकर आवागमन करते श्रद्धालु व पर्यटक।