सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अभारन सुदेव और टॉमस सॉर्सबी के चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में दागे एक एक बेहतरीन मैदानी गोल तथा आखिरी तीन पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक केन रसेल के कप्तान फर्स्ट रशर अमित रोहिदास के तीन बेहतरीन की बचाव की बदौलत तमिलनाडु ड्रैगंस ने लगातार दो जीत के साथ उतरी यूपी रुद्राज को पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2022-25 के पहले चरण के रोमांचकमैच में रविवार को 2-0 से हरा कर तीन मैचों में पहली सीधी जीत हासिल के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई। यूपी रुद्राज को छह पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन तमिनाडु ड्रैगंस के रशर अमित रोहिदास की मुस्तैदी के चलते एक को भी गोल में नहीं बदल पाए। तमिलनाडु को मैच में मात्र एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बेकार गया। शुरू के तीन क्वार्टर भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।
तमिलनाडु ड्रैगंस ने अपने कोच इक रिन मैन टू मैन मार्किंग की रणनीति का अंजाम दिया। हार्दिक सिंह की तमिलनाडु के फुलबैक शेशेगोड़ा और मैन ऑफ द‘ मैच टॉम क्रेग ने मार्किंग कर यूपी रुद्राज के स्ट्राइकर गुरजोत सिंह, आकाशदीप और सुदीप चिरिमाको को खुल कर अपनी डी में ठीक शॉट नहीं लेने गया। यूपी रुद्राज के लिए अकेले ललित उपाध्याय ही खासतौर परअपनी टीम के 0-1 से पिछड़ने के बाद तमिलनाडु ड्रैगंस की डी घुस अपनी टीम को तीन पेनल्टी कॉर्नर दिलाने में कामयाब रहे। कप्तान अमित रोहिदास ने खासतौर पर यूपी रुद्राज के ड्रैग फ्लिकर केन रसेल के फ्लिक को अपने गोलरक्षक डेविड हार्ट के पास पहुंचने से पहले ही अपनी स्टिक पर ले अपनी डी से बाहर कर दिया। तीसरे पेनल्टी कॉर्नर यूपी रुद्राज केन रसेल ने तेज फ्लिक से गोल में डाला लेकिन चूंकि उन्होंने गेंद को डी से बाहर रोक फ्लिक लगाया था उनका गोल अमान्य कर दिया गया।
सुदेव ने ने टॉम क्रेग के शॉट पर रिबाउंड पर मिली गेंद को मैच के 47 में यूपी रुद्राज के गोलरक्षक जेम्स माजेरलो को छका गोल तमिलनाडु ड्रैगंस का खाता खोला। आखिरी क्षण में रविवार को निस्वार्थ हॉकी की बानगी दिखाने वाले नौजवान स्ट्राइकर उत्तम सिंह के दाएं से दिए पास पर टॉमस सॉर्सबी ने आगे बढ़ आए रुद्रास के गोलरक्षक माजेरलो के उपर से गेंद को फ्लिक कर गोल में डाल तमिलनाडु को जीत के साथ पूरे अंक दिलाए।
जेरमी हेवर्ड, कप्तान निकोलस डेला टोरे व हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से तथा हरीशश सोमप्पा मुटगर एक मैदानी गोल की बदौलत सूरमा हॉकी क्लब ने वेदांता कलिंगा लांसर्स को बेहद रोमांचक मैच में 4-3 से हरा कर पूरे तीन अंक पाए। कलिंगा लांसर्स के लिए थियरे ब्रिंकमैन संजय और गुरसाहिब जीत सिंह ने एक एक गोल किया।