
नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली : सुक्षेम फाउंडेशन सुजानगढ़ के फाउंडर ट्रस्टी केसरी चन्द मालू ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मन्त्री अश्विनी वैष्णव का सुजानगढ़–सालासर–खाटू श्यामजी रेल कॉरिडोर को मंज़ूरी प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है । साथ ही यह आग्रह भी किया है कि इस इस रेल कॉरिडोर का ऐतिहासिक नगर बीकानेर तक विस्तार किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश की राजधानी पिंक सिटी जयपुर, शेखावाटी और बीकाणा अंचल तक सीधी रेल सेवा से जुड़ सके ।
के सी मालू ने केन्द्रीय रेल मन्त्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में भेंट कर आग्रह किया कि सुजानगढ़– सालासर–खाटूश्यामजी रेल कॉरिडोर के बीकानेर से जुड़ने से राज्य में पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा । उन्होंने रेल मंत्री वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि सुजानगढ़– सालासर–खाटू श्याम जी रेल कॉरिडोर की महत्वाकांक्षी परियोजना से राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल रेल मार्ग से जुड़ेंगे।
मालू ने बताया कि सुजानगढ़ कस्बे में प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से सुक्षेम फाउंडेशन द्वारा 250 करोड़ रुपये की लागत से 300 बेड वाला भव्य मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और चिकित्सकों और रोगियों के परिजनों के लिए आवासीय परिसर (सुक्षेम आरोग्य विहार) का निर्माण कराया जा रहा है। इस अस्पताल का निर्माण पूर्ण होने के बाद इसे संचालन के लिए राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया जाएगा तथा सुक्षेम फाउंडेशन, सुक्षेम आरोग्य विहार परिसर की साफ सफाई और लिलन बदलने आदि कार्यों का प्रबन्ध संभालेगा। उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री को बताया कि इस रेल कॉरिडोर के बीकानेर तक विस्तार से हजारों लोगों को सुजानगढ़ में बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलने में बहुत आसानी होगी और उनका समय,श्रम एवं धन भी बचेगा।
केंद्र सरकार ने खाटूश्यामजी, सालासर और सुजानगढ़ के बीच लगभग 45 किमी नई रेल लाइन के लिए सर्वे के आदेश जारी किए हैं। इस सर्वे के लिए लगभग ₹1.12 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति भी दी गई है। इसमें मेड़ता रोड–बीकानेर लाइन से जुड़ते हुए सुजानगढ़ से खाटूश्यामजी तक का मार्ग शामिल है। वहीं, रींगस से खाटूश्यामजी तक 17.49 किमी की पहले से स्वीकृत रेल लाइन पर ₹254.06 करोड़ का बजट भी मंजूर किया जा चुका है ।भारतीय रेलवे ने खाटूश्यामजी–सालासर–सुजानगढ़ के बीच नई रेल लाइन के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अंतिम सर्वेक्षण भी हो चुका है। राज्य सरकार, स्थानीय सांसदों और अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी रेल मंत्री वैष्णव से अनुरोध किया कि इस रेल मार्ग का बीकानेर वाया सुजानगढ़ तक विस्तार किया जाए, ताकि बीकानेर, दिल्ली, श्रीगंगानगर, जोधपुर आदि रूटों से बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके। स्थानीय प्रतिनिधियों ने रेल मंत्री से सालासर से खाटू श्यामजी तक बेहतर रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की मांग भी रखी, जिससे इन धार्मिक स्थलों पर प्रतिदिन आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को लाभ हो सके।
उल्लेखनीय है कि सुक्षेम फाउंडेशन सुजानगढ़ के फाउंडर ट्रस्टी के सी मालू ने अपने दिल्ली प्रवास में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ही केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,वन नेशन वन इलेक्शन संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पाली (राजस्थान) के सांसद पीपी चौधरी तथा नए संसद भवन की इंटीरियर डिजाइन,साज सज्जा और फर्निशिंग करने वाले और जाने माने प्रवासी राजस्थानी उद्योगपति नरसी कुलरिया आदि से भी शिष्टाचार भेंट की ।