दिल्ली कोर्ट को समन जारी, यूट्यूबर ध्रुव राठी की बढ़ेंगी मुश्किलें

Summons issued to Delhi Court, YouTuber Dhruv Rathi's troubles will increase

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली की साकेत कोर्ट ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी किया है। उनके खिलाफ बीजेपी मुंबई इकाई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने याचिका दायर की थी।

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी किया है। ध्रुव राठी को भाजपा नेता सुरेश नखुआ द्वारा दायर मानहानि मामले में पेश होने के लिए कहा गया है। बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने आरोप लगाया है कि ध्रुव राठी द्वारा बनाए गए एक वीडियो में सुरेश नखुआ को ‘हिंसक और अपमानजनक’ ट्रोल बताया गया था।

बार और बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, साकेत कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई को ध्रुव राठी के नाम समन जारी किया। इस मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी। कोर्ट ने उन्हें स्पीड पोस्ट, कूरियर के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भी समन भेजने को कहा है। नेता सुरेश नखुआ की ओर से अधिवक्ता राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा पेश हुए। इस बार ध्रुव राठी ने दावा किया है कि उन्होंने उक्त वीडियो के जरिए सुरेश नखुआ की छवि खराब करने की कोशिश की है। बीजेपी नेता सुरेश नखुआ की ओर से कोर्ट को बताया गया कि ध्रुव राठी ने भड़काऊ वीडियो में उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। ध्रुव राठी पर हिंसक और अपमानजनक ट्रोलिंग में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। सुरेश नखुआ ने कहा कि ध्रुव राठी के इन आरोपों के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा।

ध्रुव राठी कौन है?
ध्रुव राठी एक मशहूर यूट्यूबर हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर विभिन्न विषयों पर टिप्पणी करते हैं। पिछले कुछ महीनों में खासकर लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ कई वीडियो बनाए थे। इससे वह विवादों में आ गये। बीजेपी उन पर एकतरफ़ा वीडियो बनाने का आरोप लगा रही है। साथ ही बीजेपी का कट्टर विरोधी भी बताया जा रहा है। यूट्यूब पर उनके 23 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह ट्विटर पर भी सबसे ज्यादा मशहूर हैं।