सुंदर ने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर 7 विकेट चटका न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर समेटी

Sundar bowled the best of his Test career and took 7 wickets. New Zealand's first innings was bundled out for 259 runs

न्यूजीलैंड के लिए कॉनवे और रचिन रवींद्र ने जड़े अर्द्धशतक

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन (7/59) ने अपनी वापसी को सही साबित करते हुए अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए डेवॉन कानवे (76, 141 , 11 चौके) और पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले रचिन रवींद्र (65 रन,105 गेंद, एक छक्का) के शानदार अर्द्धशतकों और तीसरे विकेट की 62 रन की भागीदारी के बावजूद टॉस जीत कर पुणे में दूसरे क्रिकेट टेसट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को चायकाल के बाद 79.1 ओवर में पहली पारी में 259 रन पर समेट दिया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(3/64) ने कप्तान टॉम लैथम(15 रन, 22 गेंद, दो चौके) और विल यंग ( 18 रन, 45 गेंद, दो चौके) को लंच से पहले आउट किया और लंच के बाद डेवॉन कॉनवे को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कट करने पर मजबूर कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 138 कर दिया। वशिंगटन सुंदर ने इसके न्यूजीलैंड के बाकी सभी सातों विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी समेट दी। डेवॉन कॉनवे ने लंच के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका जड़ अपना अर्द्धशतक 109 गेंद का छह चौकों की मदद से पूरा किया। सुंदर ने न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को बोल्ड किया और एक को एलबीडब्ल्यू और एक को कैच कराया

जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (0 रन, 9 गेंद) का विकेट खोकर 11 ओवर में 16 रन बनाए। तब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 25 गेंद खेल कर एक चौके की मदद छह और शुभमन गिल 32 गेंद खेल एक चौके की मदद से दस बना कर खेल रहे थे । भारत अभी न्यूजीलैंड से 243 रन पीछे है और उसके पहली पारी में नौ विकेट बाकी है। न्यूजीलैंड की पहली पारी में गिरने वाले सभी दसों विकेट सुंदर और अश्विन ने स्पिन का जाल बुनकर बांटे।

वाशिंगटन सुंदर ने चायकाल से पहले अपने दो ओवर मे पहले रचिन रवींद्र को तेजी से स्पिन लेती गेंद पर बोल्ड कर स्काेर चार विकशट पर 197 और फिर टिम ब्लूंडेल ( 3 रन, 12 गेंद) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड का स्कोर 62 रन पर चायकाल के समय 201 कर दिया। अकेले मिचेल सेंटनर (33 रन , 51 गेंद,2 छक्के, तीन चौके) को आखिरी बल्लेबाज के रूप में बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पहली पारी समेट दी। सुंदर ने ग्लेन मिचेल ( 9 रन) को अश्विन के हाथों कैच कराने के बाद टिम साउदी(5) और एजाज पटेल(5) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड का :सकोा 78 ओवर में 252 कर दिया था।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक अपनी पहली पारी में दो विकेट चोकर 31 ओवर में 92 रन बनाए थे। तब सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे 108 गेंद खेल पांच चौकों की मदद से47 और पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले रचिन रवींद्र 13 गेंद खेल कर पांच रन बनाकर खेल रहे थे। कप्तान टॉम लैथम और डेवॉन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को पुणे में दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन अच्छी शुरुआत दे पहली पारी में 30 रन जोड़े थे कि तभी भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने तुरुप के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मोर्चे पर लगाया। अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में मिडल ऑफ स्टंप पर गिर कर जरा बाहरी निकलती गेंद पर कप्तान लैथम (15 रन, 22 गेंद, 2 चौके) को एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड को 32 रन पर पहला झटका दिया। अश्विन ने इसके बाद लंच से कुछ देर पहले विल यंग (18 रन, 45 गेंद, दो चौके) को लेग स्टंप पर गिरी फ्लाइटेड गेंद को फ्लिक करने पर मजबूत विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। इस पर अंपायर ने यंग को आउट नहीं दिया लेकिन सरफराज खान के जोर देने पर कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट कर उन्हें आउट घोषित किया और न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट 24 वें ओवर की अंतिम गेंद पर 76 रन पर खो दिया। यंग ने आउट होने से पहले कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े।लैथम और कॉनवे की सलामी जोड़ी ने भारत के अनुभव तेज गें बाज जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप का विश्वास स सामना किया