सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स को लंच से ठीक पहले आउट कर जगाई भारत की जीत की उम्मीद

Sundar raised India's hopes of victory by dismissing England captain Stokes just before lunch

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने शुरू के दो ओवर में हैरी ब्रुक और ऑली पॉप के विकेट 15 गेंदो के भीतर और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने लंच से पहले की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को धीमी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर जीत के लिए 608 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का दूसरी पारी में छठा विकेट 153 रन पर निकाल कर एंडरसन तेंडुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के एजबेस्टन , बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन रविवार सुबह भारत की जीत की उम्मीद जगा दी। लंच के समय इंग्लैंड के लिए पहली पारी में अविजित शतक जड़ने वाले जैमी स्मिथ 53 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 32 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को जीत के लिए अभी चार विकेट और चाहिए और इंग्लैंड को हार से बचने कलिए 455 रन और बनाने हैं। भारत इंग्लैंड से हेडिंग्ले, लीडस में पहला टेस्ट आखिरी दिन पांच विकेट से हार गया। भारत अब एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जीत सीरीज में एक एक की बराबरी के करीब है। भारत ने इससे पहले कभी भी एजबेस्टन में इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट नहीं जीता था।

भारत की पहली पारी के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पारी में 407 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारत ने पहली पारी में 180 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत ने कप्तान शुभमन गिल के शतक की बदौलत अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी।

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन के तीन विकेट खोकर 72 रन से पांचवें व अंतिम दिन रविवार सुबह आगे शुरू की। अंतिम दिन जीत के लिए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 536 रन और बनाने थे। आकाश दीप सुबह गेंद को सीम से बहुत मूव कराया और सुबह के सत्र में दो और विकेट लिए लेकिन इसमें खासतौर पर दूसरे छोर से बहुत सधी गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की सधी हुई गेंदबाजी का बहुत योगदान रहा। आकाशदीप को जहां बतौर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध का साथ मिला वहीं बतौर स्पिनर बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को बहुत परेशान किया और इसका लाभ दूसरे छोर से सुंदर ने स्टोक्स का विकेट चटका भारत को ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। वाशिंगटन सुंदर मौजूदा टेस्ट में भारत के लिए विकेट चटकाने वाले पहले स्पिनर रहे जबकि इसे छोड़ मेजबान टीम की दोनों पारियों में गिरने वाले 15 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने बांटे।

आली पोप ने 22 और हैरी ब्रुक ने 15रन के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऑली पॉप( 24 रन, 50 गेंद, तीन चौके) को भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने सुबह के अपने तीसरे ओवर में अतिरक्त उछाल से छकाया और मिडल से जरा ऑफ स्टंप की ओर जाती गेंद पर गेंद उनके दस्ताने को लग कर उनका मिडल स्टंप उड़ा ले गई और इंग्लैड ने अपना चौथा विकेट 80 रन पर खो दिया। आकाश दीप ने अपने अगले और 11 वें ओवर की तीसरी ऑफ स्टंप पर पिच हो तेजी से मिडलस्टंप पर आती गेंद पर पहली पारी में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रुक (23 रन, 31 गेंद, तीन चौके ) को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर नेमैदानी अंपायर का फैसला बरकरार और इंग्लैंड ने 22 वें ओवर में पांचवां विकेट 83 रन पर खो दिया। तब आकाश दीप का गेंदबाजी विश्लेषण था 10.3-1-40-4। भारत ने अंतिम दिन सुबह खेल एक घंटा 40 मिनट देर से शुरू होने के बाद आधे घंटे में ही दो विकेट निकाल दिए। कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद को सीधा ड्राइव कर दो रन लिए और इंग्लैंड ने 24.1 ओवर में पांच विकेट पर 100 रन पूरे किए। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने लंच से पहली की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स (33 रन, 76 गेंद, 6 चौके) को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनकी और जैमी स्मिथ के साथ 70 रन की भागीदारी की

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्राली दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज बाहरी जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में स्थानापन्न खिलाड़ी साई सुदर्शन को कैच थमा और इंग्लैंड ने पहला विकेट पारी के दूसरे ओवर में मात्र 11 रन पर खो दिया। बेन डकेट ने तेज गेंदबाज आकाशदीप के तीसरे ओवर तीसरी गेंद को क्रीज छोड़ कर आगे निकले और उनकी गिल्लिया उड़ा गई जबकि जो रूट उनकी मिडलस्टंप पर पड़ गिर जरा बाहर निकली गेंद को ड्राइव की कोशिश में बोल्ड हो गए।