रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा क्षेत्र में सुप्रिया सुले ने हरा दिया. इस हार के बाद सुनेत्रा पवार ने संसद में बैकडोर एंट्री ले ली है. एनसीपी की ओर से राज्यसभा सांसद (राज्यसभा सांसद) के उम्मीदवार के तौर पर सुनेत्रा पवार के नाम पर मुहर लगा दी गई है। इसके बाद उन्होंने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और निर्विरोध चुनी गईं.
मिली जानकारी के मुताबिक, कल देर रात देवगिरी आवास पर अजित पवार की पार्टी एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई और इस बैठक में सुनेत्रा पवार के नाम पर मुहर लगी. इसके बाद सुनेत्रा पवार ने विधानभवन जाकर अर्जी दाखिल की. सुनेत्रा पवार के अलावा किसी ने भी राज्यसभा सीट के लिए आवेदन नहीं किया है, इसलिए वह निर्विरोध सांसद चुनी गई हैं।
सांसद उम्मीदवारी की घोषणा के बाद सुनेत्रा पवार ने कहा, ”पार्टी ने आज मुझे आधिकारिक तौर पर नामांकित किया है. मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार, कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं और पार्टी के सभी नेताओं को धन्यवाद देती हूं।