मंदसौर राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित हुईं सुनीता गोधा

Sunita Godha selected for Mandsaur President Award

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मंदसौर : मंदसौर जिले की शिक्षिका सुनीता गोधा को इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है.. सुनीता गोधा मंदसौर जिले में विगत 26 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और वर्तमान में वह खजुरिया सारंग नामक ग्राम में शिक्षिका है। बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उनका नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए इस वर्ष चयनित हुआ है। उन्होंने देखा कि जब बालिकाएं किसी कारणवश स्कूल छोड़ देती हैं और आगे की पढ़ाई ना कर घर के कामों में या खेती के कामों में व्यस्त हो जाती है तब उन्होंने उन बालिकाओं को समझाइश दी और साथ ही उनके परिवार वालों को भी समझाया की बालिकाओं के पढ़ने का क्या प्रभाव पड़ता है। लंबे समय तक प्रयासरत रहने के बाद उन्होंने अब तक लगभग 11 सौ बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया है। उनके प्रोत्साहन का प्रभाव यह हुआ की आज उनकी पढ़ाई हुई कई बालिकाएं शिक्षा, बैंक, पुलिस और खेल जैसे कामों में अपना योगदान दे रही हैं इस निर्णय से बालिकाओं के परिवारजन भी आज काफी प्रसन्न है। इतना नहीं उन्होंने दूसरे बच्चों को भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। इन सभी प्रयासों का परिणाम यह रहा कि उनके स्कूल में बच्चों के प्रवेश का आंकड़ा हमेशा बढ़ता रहा।