- रंग में लौटी हैदराबाद के अभिषेक व विलियमसन की जोड़ी
- कोलकाता के सामने जीत की राह पर वापस लौटने की चुनौती
- उमेश,कमिंस, नारायण व वरुण की गेंदबाजी है कोलकाता की ताकत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नौजवान अभिषेक शर्मा और अनुभवी कप्तान केन विलियमसन की सलामी जोड़ी के रंग में लौटने के साथ लगातार दो हार से आगाज के बाद पहले मौजूदा चैैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और फिर गुजरात टाइटंस पर जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत की राह पर वापस लौट चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें अब पिछली उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को भी शुक्रवार को मुंबई के ब्रेबार्न स्टेडियम में हरा कर जीत की हैट-ट्रिक पूरी करने पर लगी हैं। कोलकाता के सामने दिल्ली कैपिटल्स के हाथों बड़े स्कोर वाले मैच में 44 रन की हार के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से फिर से जीत की राह पर वापस लौटने की मुश्किल चुनौती होगी। भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बतौर गेंदबाजी जुडऩे से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उमेश यादव (दस विकेट), टिम साउदी, पैट कमिंस सलाम और आंद्रे रसेल ने तेज गेंदबाजी में एक इकाई और मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी कर उसे अपने शुरू के पांच मैचों में तीन में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता के गेंदबाजों की जरूर कुछ धुनाई हुई और उसे 61 हार झेलनी पड़ी। दरअसल गेंदबाजी ही कोलकाता नाइट राइडर्स की बड़ी ताकत है। एक दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले मौजूदा और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ करीबी मैच में ओपनर वेंकटेश अय्यर और निचले क्रम पैट कमिंस के अलग-अलग अंदाज में जड़े अद्र्धशतकों की बदौलत कोलकाता ने हारी बाजी पलट कर अंतिम ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। कोलकाता के लिए ओपनर वेंकटेश अय्यर, कप्तान श्रेयस अय्यर, पॉवर हिटर्स आंद्रे रसेल और पैट कमिंस ही अद्र्बशतक जड़ पाए हैं ।अब तक शुरू के पांच मैचों में से तीन कोलकाता की बल्लेबाजी बराबरी जूझती ही नजर आई है। कोलकाता की बड़ी दिक्कत उसकी खासतौर पर सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मौजूदा चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ 44 रन की पारी खेलने के बाद बराबर रनों के लिए जूझना है। कोलकाता को अभी भी ओपनर एरोन फिंच के टीम से जुडऩे का इंतजार है। कोलकाता को जीत की राह पर वापस लौटना है गेंदबाजों के साथ खुद उसके नए कप्तान श्रेयस अय्यर, नीतिश राणा और निचले मध्यक्रम में रसेल को बल्ले से कमाल दिखाना होगा। हैदराबाद के चतुर स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, यार्कर किंग टी नटराजन,उमरां मलिक, लंबे कद के मार्को येनसन के खिलाफ कोलकाता के बल्लेबाजों का असल इम्तिहान होगा। दरअसल ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की बतौर स्पिनर कमी जरूर अखरेगी क्योंकि तब बतौर स्पिनर काम तब एडन मरक्रम और अभिषेक शर्मा के रूप में कामचलाउ स्पिनर ही रह जाएंगे। कोलकाता की कोशिश सनराइजर्स की इसी कमी को भुनाने की होगी।
सनराइजर्स के अभिषेक, कप्तान केन विलियमसन के रंग में लौटने और साथ ही दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को येनसन के जुडऩे से शीर्ष क्रम में राहुल त्रिपाठी और एडन मरक्रम ज्यादा मध्यक्रम में ज्यादा विश्वास से खेलने से सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत से सही वक्त पर अपनी लय पा ली है। ऐसे तेज गेंदबाज उमेश, कमिंस ,सलाम, रसेल और मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी इकाई के रूप में हैदराबाद के खिलाफ बढिय़ा प्रदर्शन करके ही कोलकाता को जीत की राह पर वापस लौटा सकते हैं। हैदराबाद के शीर्ष क्रम में खासतौर पर कप्तान विलियमसन और राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडन मरक्रम तकनीकी रूप से खासे सक्षम बल्लेबाज है। ये सभी जोश के साथ होश से भी खेले खासतौर पर निकोलस पूरन शुरू के एक दो ओवर में संभल कर बल्लेबाजी करें तो वह हैदराबाद के लिए बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। हैदराबाद अपनी जीत की इसी लय को जारी रखने के लिए अब किसी भी तरह की ढील नहीं बरतेगी।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से