- गेंदबाज वरुण, नारायण रसेल व स्टार्क की मौजूदगी में केकेआर का पलड़ा भारी
- हैदराबाद को जीतना है तो हेड,अभिषेक व क्लासेन को बड़ी पारियां खेलनी होंगी
- केकेआर के शीर्ष क्रम को संकट में डाल सकते हैं नटराजन, कमिंस व भुवी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : हेनरिक क्लासेन के अर्द्धशतक, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर-शाहबाज अहमद (3/23) और अभिषेक शर्मा (2/24) की धारदार गेदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) शुक्रवार रात राजस्थान रॉयल्स पर क्वॉलिफायर 2 में 36 रन से जीतने के बाद अब शीर्ष पर रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से चेन्नै में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का फाइनल जीत उससे लीग में बेहद करीबी बड़े स्कोर वाले अपने पहले लीग मैच में चार रन से और क्वॉलिफायर 1 में मिली आठ विकेट से करारी शिकस्त कर हिसाब चुकता दूसरी बार खिताब जीतने के मकसद से उतरेगी।
ट्रेविज हेड (34 ), राहुल त्रिपाठी(37) व हेनरिक क्लासेन के अर्द्धशतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी चेन्नै की स्पिन की मददगार पिच पर पहले आमंत्रित किए जाने पर एसआरएच ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में यशस्वी जायसवाल की 21 गेंदों 42 और ध्रुव जुरैल के 56 की तेज पारी के बावजूद शाहबाज अहमद और अभिषेक के स्पिन का जाल बुन आपस मे बांटे पांच विकेट की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन पर रोक अहम क्वॉलिफायर 2 जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अब बुलंद इरादे से केकेआर के खिलाफ फाइनल में उतरेगी। सनराइजर्स हैदराबाद को यदि फाइनल जीत दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतना है तो हेड, चार चार अर्द्बशतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन तथा दो अर्द्धशतक जड़ चुके नीतिश रेड्डïी को समझबूझ से बड़ी पारियां खेलनी होगी।
केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद से अपने पिछले पांच में लगातार तीन सहित कुल चार मैच जीते हैं। ऐसे में अपने मौजूदा सीजन के सबसे कामयाब लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (कुल 20 विकेट) और बल्ले के साथ गेंद से भी धमाल करने वाले 16-16 विकेट चटकाने वाले अपने सदबहार लेग स्पिनर ऑलराउंडर सुनील नारायण और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के साथ देर से रंग में आने वाले मौजूदा संस्करण के सबसे खिलाड़ी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (15 विकेट) की मौजूदगी में केकेआर का फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भारी नजर आ रहा है। केकेआर के पास हर्षित राणा (12 मैच, 17 विकेट) और वैभव अरोड़ा (9 मैच, 10 विकेट) के रूप में मैच में किसी भी वक्त विकेट चटकाने में सक्षम तेज गेंदबाज फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ा सकते हैं।
अब खिताबी मुकाबले तक आते आते सनराइजर्स हैदराबाद के एक शतक और चार अर्द्धशतक जड़ने वाले सबसे कामयाब बल्लेबाज ट्रेविज हेड (14 मैच,567रन) और तीन अर्द्धशतक जड़ने अभिषेक शर्मा(482 रन) के अचानक राह भटकने से दूसरी बार खिताब जीतने की हसरत अधर में लटक सकती है। राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले हेड के एक ही अंदाज में लगातार दो मैचों में खाता खोले बिना ही हेड के बोल्ड होने और अभिषेक शर्मा के भी सस्ते में अउट होने से सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में चेन्नै में केकेआर के लेग स्पिनर सुनील नारायण, वरुण चक्रवती और फिल साल्ट से खासतौर पर चौकस रहना होगा। बेशक क्वॉलिफायर 1 में कामयाब अंग्रेज ओपनर फिल साल्ट के टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए स्वदेश लौटने के बावजूद रहमतुल्लाह गुरबाज और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने तेज आगाज किया और कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने तेज अर्द्बशतक जड़ केकेआर को सनराइजर्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट जीत के साथ सबसे पहले फाइनल में जगह दिलाई थी। बावजूद इसके सनराइजर्स हैदरबाद तेज गेंदबाज नटराजन(कुल 19 विकेट), कप्तान पैट कमिंस (कुल 16 विकेट) और देर से रंग में आने वाले चतुर भुवनेश्वर कुमार(11 विकेट) से केकेआर के शीर्ष क्रम को संकट में डाल सकते हैं।
गुरबाज और सुनील नारायण के रूप में 2012 और 2014 के आईपीएल चैंपियन केकेआर की सलामी जोड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद के चतुर भुवनेश्वर कुमार,नटराजन और कमिंस जैसे तेज गेंदबाजों ने सस्ते में पैवेलियन लौटाया और आखिर के ओवर में खासतौर पर भुवी ने गेंद से चतुराई दिखाने के साथ आंद्रे रसेल व रिंकू जैसे फिनिशर को सस्ते में आउट कर दिया अथवा उन पर लगाम लगाई तो फिर वह जरूर उसका तीसरा आईपीएल खिताब जीतने का सपना तोड़ सकते हैं। केकेआर ने शुरू में गुरबाज व सलामी जोड़ी के विकेट सस्ते में गंवा दिए तो फिर बतौर फिनिशर रसेल व रिंकू के लिए उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने अथवा उसके पार पहुंचना मुश्किल हो सकता है। चेन्नै की पिच पर जिस तरह क्वॉलिफायर 2 में बाद में सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी के दौरान ओस नहीं गिरी और उसके बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने आपस में पांच विकेट बांट राजस्थान रॉयल्स को सस्ते में आउट कर उसे जीत दिलाई उसके मद्देनजर खासतौर पर रसेल और रिंकू सिंह जैसे स्ट्रोक प्लेयर और फिनिशर को रविवार को अपने स्वच्छंद अंदाज में खेलना खासी मुश्किल चुनौती हो सकता है।