रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : जनसेवा को जीवन का ध्येय मान नित नयी जनकल्याणकारी योजनाओं से अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता को लाभ पहंचा रहे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को गौरी विहार से 28वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा संचालित की। इस फ्री बस सेवा के माध्यम से स्थानीय निवासियों को अयोध्या दर्शन कराया गया।
विधायक द्वारा नियमित संचालित बस सुबह गौरी विहार के जे. पी लॉन पहुँच गयी, जहाँ महिलाओं और बुजुर्गों को पटका पहनाकर बस में बिठाया गया, पूरे रास्ते के दौरान यात्रियों के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गयी। सभी दर्शनार्थियों को राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, राम की पैडी आदि महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराते हुए देर शाम सकुशल उनके घर पहुंचाया गया। वापसी के दौरान सभी दर्शनार्थियों को डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से श्रीमद्भागवत गीता तथा प्रसाद भी प्रदान किया गया।
भटगांव, मजरा रसूलपुर में लगा 86वां ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर —
उपलब्धता और संवाद से जन समस्याओं का समाधान कर रहे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत भटगांव, मजरा रसूलपुर में 86वां ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जन सुनवाई शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के बीच विधायक की टीम उनकी समस्याएँ सुननें, समस्याओं का समाधान दिलाने और गांव के विकास संबंधित सुझाव प्राप्त करने के लिए उपस्थित रही।
शिविर के दौरान ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों मो. उमर (80.8%) व सलोनी गौतम (76.0%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों परिसीका पाल (77.83%) व हिमांशु (74.83%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह, महिला मोर्चा मंडल मंत्री मधु चौरसिया, बीडीसी सुहागवती चौरसिया, दीपमाला, मोहिनी देवी, कमला चौरसिया, प्रिओम, शिवमंगल चौहान, अजीत चौहान, शत्रोहन एवं राजा राम चौरसिया को सम्मानित किया गया।
साथ ही रसूलपुर में 37 वें गर्ल्स यूथ क्लब की स्थापना कर कैरम, फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि खेलों की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गयी। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा स्थापित ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से उपस्थित क्षेत्रवासियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान तारा देवी, सेक्टर संयोजक सूरज सिंह, बूथ अध्यक्ष सुन्दर लाल, अनिल कुमार पटेल, केदार नाथ मौर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंती, गिरीश चन्द्र, बच्चू लाल पासी, दीपक कुमार, धरम राय चौरसिया, पीनू रावत, महेश्वरी द्विवेदी एवं पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत मौजूद रहे।
रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों पर लगा ई – गवर्नेंस कैंप —
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को डिजिटल कोर्सों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाने के लिए अपने पिता की स्मृति में डिजिटल सशक्तिकरण केन्दों की स्थापना की है, पहले चरण में विधायक द्वारा 6 केन्द्रों की स्थापना की गयी। इनमें से 4 केन्द्रों विधायक कार्यालय, आशियाना, कुम्हार मंडी, भटेआ लाइन तेलीबाग शाखा, कटियार मार्केट, लतीफनगर शाखा, कानपुर रोड, बंथरा सिकंदरपुर शाखा पर रविवार को ई – गवर्नेंस सुविधाओं पैन कार्ड आवेदन, किसान सम्मान निधि आवेदन, बीमा और बैंकिंग योजनाओं का लाभ, जन्म, मृत्यु, जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन पेंशन आदि के पंजीकरण सुविधाओं का निःशुल्क लाभ उपलब्ध कराया गया। इन केन्द्रों के बारे में विधायक का मानना है कि प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को इन केंद्रों पर सरोजनीनगर परिवार के सदस्यों को निःशुल्क जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।