- भारत ने आखिरी सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे को 71 रन से शिकस्त दी
- भारत ग्रुप 2 में शीर्ष पर सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मैन ऑफ द मैच सूर्य कुमार यादव और केएल राहुल के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को मेलबर्न में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के आखिरी सुपर 12 मैच में रविवार को 71 रन से हरा कर ग्रुप 2 में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारत अब दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवंबर को ग्रुप एक की उपविजेता इंग्लैंड से एडिलेड में भिड़ेगा। भारत ने अपने पांच मैचों में चार जीत के साथ कुल सबसे ज्यादा आठ अंकों के साथ ग्रुप दो में समापन किया। भारत अपना एकमात्र दक्षिण अफ्रीका से हारा। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को रविवार सुबह अपने अंतिम सुपर 12 मैच में 13 रन से हरा सबसे बड़ा उलटफेर कर भारत का जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरने से पहले ही सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर दिया। भारत की टीम ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ मात्र औपचारिकता पूरी करने के लिए खेले मैच में सूर्य कुमार ने मौजूदा संस्करण में तीन अद्र्बशतक जडऩे में विराट की बराबरी कर ली जबकि केएल राहुल ने अपने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। भारत की टीम अकेली ऐसी टीम है जिसके बल्लेबाजों ने सुपर 12 में सबसे ज्यादा कुल आठ अर्धशतक जड़े हैं। भारत के लिए सुपर 12 में विराट और सूर्य ने तीन-तीन, केएल राहुल ने दो तथा उपकप्तान रोहित शर्मा एक अर्धशतक जड़ा।
पाकिस्तान ने अपने अंतिम सुपर 12 मैच में बांग्लादेश पर पांच विकेट से जीत के साथ कुल छह अंकों के साथ ग्रुप दो में तीन जीत और दो हार के साथ दूसरे स्थान पर रह ग्रुप एक की विजेता न्यूजीलैंड से 9 नवंबर को सिडनी में पहले सेमीफाइनल में भिडऩे का हक पाया।
केएल राहुल (51 रन, तीन छक्के, तीन छक्के) और सूर्य कुमार यादव (नॉटआउट 61 रन, 26 गेंद, चार छक्के, छह चौके) की तूफानी पारियों ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। भारत ने आखिरी पांच ओवर में मात्र एक विकेट खो 79 रन जोड़ शुरू और बीच के ओवर में धीमी रन गति की भरपाई कर ली। केएल राहुल ने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 और सूर्य कुमार यादव ने हार्दिक पांडया के साथ 29 गेंद में 65 रन जोड़ भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।जिम्बाब्वे के लिए लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर स्यां विलियम्स (2/9) ने विराट कोहली (26) और ऋषभ पंत (3) के अहम विकेट निकाले।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/22), तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (2/14), हार्दिक पांडया (2/16) जिम्बाब्वे को 17.2 ओवर में 115 रन पर ढेर कर भारत को दमदार अंदाज में जीत दिला दी। 7. 3 ओवर में जिम्बाब्वे ने पांच विकेट मात्र 36 रन पर गंवा दिए थे तब उसकी पारी 110 रन के भीतर सिमटती लगी थी। सिकंदर रजा (34 रन, 24 गेंद, तीन चौके) और रेयन बर्ल (35 रन, एक छक्का पांच छक्के) ने जिम्बाब्वे के लिए छठे विकेट के लिए 60 रन की भागीदारी कर कुछ संघर्ष की उम्मीद जगाई। अश्विन ने बर्ल को बोल्ड कर इस भागीदारी को क्या तोड़ा कि फिर 19 रन जोड़ कर बाकी चार विकेट खो दिए। भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने भी एकविकेट चटकाया।
कप्तान रोहित शर्मा (15 रन, 13 गेंद, दो चौके )और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने टॉस जीतने के बाद आक्रामक अंदाज में भारत की पारी का आगाज किया। रोहित ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी की गेंद को उड़ाने के फेर में बाउंड्री पर हैमिल्टन मसकदजा को कैच थमा दिया और भारत ने पहला विकेट 4.5 ओवर में 27 पर गंवाया। केएल राहुल और विराट कोहली (26 रन, 25 गेंद, दो चौके ) की दूसरी विकेट की 60 रन की भागीदारी के बाद लगातार तीन ओवरों में पहले इन दोनों और फिर ऋषभ पंत के 14 रन के भीतर आउट होने से भारत का स्कोर 13.3 ओवरों में चार विकेट पर 104 रन हो गया और उसकी पारी अचानक बिखरती लगी। विराट ने लेफ्ट आर्म स्पिनर स्यां विलियम्स की गेंद को उड़ाने के फेर में 12 वें ओवर की अंतिम पूर्व गेंद पर रेयन बर्ल के हाथों लॉन्ग ऑन पर लपके गए। अगले ओवर में स्पिनर सिकंदर रजा की पहली गेंद को केएल राहुल ने सीधा और अपनी पारी का तीसरा छक्का अपना इस टी-20 विश्व कप का लगातार दूसरा अद्र्धशतक पूरा किया लेकिन अगली ही गेंद पर फिर इसी स्ट्रोक को दोहराने के फेर में वेलिंगटन मसकदजा के हाथों लपके गए। 14 वें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर विलियम्स की गेंद को ऋषभ पंत (3) ने उड़ाने की कोशिश लेकिन लॉन्ग ऑन से दौड़ लपका। अंतिम ओवर में हार्दिक पांडया (18 रन, 18 गेंद, दो चौके) रिचर्ड नगरवा की गेंद को उड़ाने के फेर में मुजरबानी के हाथों लपके गए।