सूर्य श्रीलंका दौरे में टी 20 सीरीज में होंगे भारत के कप्तान, शुभमन टी-20 व वन डे सीरीज में उपकप्तान

Surya will be the captain of India in T20 series in Sri Lanka tour, Shubman will be the vice-captain in T20 and One Day series

  • हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ केवल टी-20 में सीरीज में ही बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे
  • रोहित श्रीलंका के खिलाफ वन डे में सीरीज करेंगे भारत की कप्तानी, विराट भी वन डे सीरीज खेलेंगे
  • बुमराह को श्रीलंका दौरे के लिए आराम, वन डे टीम में शामिल हर्षित नया चेहरा
  • ऋषभ पंत दोनों में फॉर्मेट बतौर विकेटकीपर टीम में, केएल राहुल की वन डे में वापसी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव को सीनियर राष्ट्रीय ने चयनकर्ताओं हार्दिक पांडया की बजाय तवज्जो देते हुए नए हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में श्रीलंका दौरे में उसके खिलाफ तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए बृहस्पतिवार को भारत का नया कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की हालांकि हार्दिक को टी -20 टीम में बरकरार रखा गया है। भारत को वेस्ट इंडीज में टी 20 विश्व कप जिताने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी थी। हार्दिक भारत को वेस्टइंडीज में टी 20 क्रिकेट विश्व कप जिताने वाली टीम के उपकप्तान थे। रोहित शर्मा श्रीलंका में उसके खिलाफ तीन वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे और उनके साथ विराट कोहली भी वन डे सीरीज में खेलेंगे। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित और विराट श्रीलंका के खिलााफ सीरीज के लिए आराम ले भारतीय टीम से बाहर रह सकते हैं। भारत को जिम्बाब्वे में उसके घर में दूसरी पंक्ति की टीम के साथ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज जिताने वाले शुभमन गिल को श्रीलंका में उसके खिलाफ तीन टी 20 और तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारत का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इससे ravivardelhi.com की 16 जुलाई को दी गई खबर पर मुहर लग गई। दरअसल अपनी पत्नि से अनबन की खबरों के चलते हार्दिक निजी परेशानियों से गुजर रहे हैं। हार्दिक को श्रीलंका दौरे पर वन डे के लिए घोषित टीम में से बाहर रखा गया। भारत को टी20 विश्व कप 2024 जिताने में बतौर तेज गेंदबाज उसकी तुरुप के इक्के रहे जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के पूरे दौरे के लिए आराम दिया गया है। पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से कथित विवाद और अपनी फिटनेस को लेकर विरोधाभासी बयानों के चलते टीम इंडिया और बीसीसीआई के सेंट्रल कंट्रेक्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारत की वन डे टीम में वापसी की है। बुमराह को पूरी सीरीज के लिए आराम दिए चलते श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा के रूप में टीम में अकेले नए चेहरे को जगह मिली है। ऋषभ पंत ने 2022 के आखिर में कार दुर्घटना के बाद और केएल राहुल 2023 के वन डे विश्व कप के बाद ऑपरेशन और चोट के चलते लंबे समय बाहर रहने के बाद बतौर विकेटकीपर वन डे सीरीज के भारतीय टीम में वापसी की है। वहीं बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को टी 20 विश्व कप मे फाइनल को छोड़ बढ़िया गेंदबाजी के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ केवल वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है जबकि जिम्बाब्वे में उसके घर में पांच टी 20 मैचों की सीरीज में शतक जड़ने के बावजूद अभिषेक शर्मा को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है।

भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ 27, 28 और 30 जुलाई को पालेकल में तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी और इसके बाद कोलंबो में 2, 4 और 7 अगस्त को तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। टी 20 विश्व कप 2024 के बाद बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद टीम इंडिया का अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर के मागदर्शन में यह पहली सीरीज होगी।

भारत को टी 20 विश्व जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 और तीन वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में दूसरे विकेटकीपर के लिए केएल राहुल की वापसी हुई जबकि टी 20 सीरीज के लिए संजू सैमसन ने भारतीय टीम में जगह बरकरार रखी। वहीं रवींद्र जडेजा के टी 20अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने टी 20 के साथ वन डे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में वापसी की। टी 20 सीरीज के लिए कुलदीप यादव की जगह जिम्बाब्वे में बतौर लेग स्पिनर छह विकेट चटकाने वाले रवि बिश्नोई को टीम में बरकरार रखा गया है। जिम्बाब्वे में उसके खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले रियान पराग को टी 20 और वन डे दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है।

श्रीलंका के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर,शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है : सूर्य कुमार (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया,शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई ,खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।