सूर्य के तेज शतक और कुलदीप के गेंद से’पंजे’ से भारत ने तीसरा व अंतिम टी-20 जीत सीरीज 1-1से ड्रॉ कराई

  • कप्तान मरक्रम व मिलर को छोड़ ताश की ढह गई द. अफ्रीका की पारी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान सूर्य कुमार यादव के तूफानी शतक तथा बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के गेंद से पंजे की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जोहानिसबर्ग में बृहस्पतिवार देर रात सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 अंतर्र्राष्ट्रीय मैच में 106 रन से हरा कर सीरीज 1-1 से ड्रॉ समाप्त कराई। कुलदीप यादव का भारत के लिए यह चौथा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक था। सूर्य ने भारत के ही रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के दुनिया में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे सबसे ज्यादा चार चार शतक जडऩे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। डरबन का पहला मैच बारिश से धुलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत से गुएकबरा का बारिश से प्रभावित दूसरा टी-20 मैच पांच विकेट से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अपने घर में मेहमान ऑस्ट्रेलिया से 5 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 4-1 से जीती थी।

मैन ऑफ द मैच सूर्य कुमार यादव (100, 56 गेंद, आठ छक्कों और सात चौके) की नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (60, 41, तीन छक्के , तीन चौकेे) के साथ मात्र 71 गेंदों तीसरे विकेट के लिए 112 रन की अहम भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 201 रन का बड़ा व मजबूत स्कोर बनाया । सूर्य ने पारी और लिजर्ड विलियम्स के आखिरी ओवर की पहली गेंद को ऑन ड्राइव दो रन लेकर मात्र 55 गेंद खेल कर आठ छक्कों और सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया, लेकिन उनकी अगली गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग लेग पर ब्रिटजकी को कैच थमा दिया और भारत ने अपना पांचवां विकेट 193 पर खोया।

अपने 29 वें जन्मदिन के दिन बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (5/17)और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (2/25) ने स्पिन का जाल बुन आपस में सात विकेट बांट कर दक्षिण अफ्रीका को मात्र 13.5 ओवर में 95 रन पर ढेर कर भारत को बड़ी और शानदार जीत दिलाई। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिह और मुकेश कुमार ने भी एक विकेट चटकाया। कप्तान एडन मरक्रम (25 रन, 14 गेंद, दो छक्के, तीन) तथा डेविड मिलर (35 रन, 25 गेंद, दो छक्के व दो चौके) को छोड़ कर दक्षिण अफ्रीका की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

इससे पूर्व, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजर्ड विलियम्स ने अपने चौथे व अंतिम ओवर में सूर्य और जीतेश शर्मा (4) सहित दो विकेट लिए और इसी ओवर में रवींद्र जडेजा (2) रन आउट हुए। एक समय भारत 200 रन के पार पहुंचता लग रहा था कि अपने मिजाज के उलट अपने शतक के करीब पहुंच सूर्य कुछ धीमे पड़ गए। भारत ने शुरू के 15 ओवर में तीन विकेट 144 रन बनाए थे। भारत ने आखिर के पांच ओवर में चार विकेट गंवाए और 58 रन जोड़े। भारत ने अंतिम चार ओवर में 40 रन ही जोड़े। बाएं हाथ के स्पिनर (2/26) और लिजर्ड विलियम्स (2/46) दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए नई गेंद से शुरुआत की। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बर्गर की चौथी को कवर ड्राइव कर और अगली गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव कर चौके जडऩे के साथ पारी के पहलेओवर में 14 और यशस्वी जायसवाल दूसरे में ऑफ स्पिनर एडन मरक्रम के ओवर में एक छक्के और दो चौके सहित 15 रन जोड़ भारत के स्कोर को बिना क्षति 29 रन तक पहुंचाया। शुभमन गिल (12 रन, 6 गेंद, 3 चौके) बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की दूसरी गेंद को स्वीप करने की कोशिश में चूके अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया वह इस पर वह डीआरएस लेते तो बच जाते और भारत ने पहला विकेट 29 रन पर खोया और तिलक वर्मा(0) अगली गेंद को ड्राइव करने के फेर मिड ऑफ पर कप्तान मरक्रम को कैच थमा दिया और भारत ने दूसरा विकेट 29 रन पर खोया। सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने अपने शुरू के दो विकेट जायसवाल (0) और शुभमन गिल(0) के रूप में मात्र छह रन पर गंवा दिए थे। भारत छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में दो विकेट खोकर 62 रन बनाए। भारत ने शुरू के दस ओवर में दो विकेट खोकर 87 रन बनाए तब यशस्वी 30 गेंद खेल कर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 46 और सूर्य 24 गेंद खेल कर दो छक्कों और एक चौकों की मदद से 26 रन बना कर खेल रहे थे। जायसवाल ने पारी के 12 वें और तेज गेंदबाज लिजर्ड विलियम्स की गेंद पर एक रन 36 गेंद खेल दो छक्कों और छह चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया और अगली गेंद पर सूर्य ने एक रन दौड़ कर भारत को 11.2 ओवर में दो विकेट पर 100 रन पर पहुंचाया। लिजर्ड विलियम्स के दूसरे और पारी के 12 वें ओवर में भारत ने दस रन जोड़े। सूर्य ने पारी के 13 वें फेलुकवायो के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपनी पारी का पांचवां छक्का जड़ 38 गेंदों में अपना इस सीरीज का लगातार दूसरा अद्र्बशतक जड़ा और फेलुकवायो के इस ओवर में सूर्य ने तीन छक्कों और एक चौका जड़ा इसमें 23 रन आए। लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने अपने तीसरे और पारी के 14 वें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को लॉन्ग ऑफ पर रेजा हैंड्रिक्स और सूर्य की 71 गेंदों में तीसरे विकेट की 112 रन की भागीदारी को तोड़ा। नेंड्रे बर्जर ने अपने तीसरे और पारी के 16 वें ओवर में 17 रन दिए इसमें शुरू की तीन गेंदों में दो चौकों एक छक्के सहित सहित सूर्य ने 14 रन जुटा लिए थे। रिंकू सिंह (14 रन, 10 गेंद, एक छक्का) ने तेज गेंदबाज बर्जर के आखिरी और पारी के अंतिम पूर्व ओवर तीसरी गेंद को पुल करने की कोशिश में स्थानापन्न खिलाड़ी ट्रस्टन स्टब्ज फाइन लेग पर लपके और भारत ने अपना चौथा विकेट 188 रन पर खोया। भारत ने पारी और लिजर्ड विलियम्स के आखिरी ओवर में शतक जडऩे वाले कप्तान सूर्य, उपकप्तान रवींद्र जडेजा और जीतेश शर्मा सहित तीन विकेट खोए और इनमें सूर्य और जीतेश को विलियम्स ने आउट किया जबकि रवींद्र जडेजा रन आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत के लिए 202 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव दिखी। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार ने सधी और सटीक गेंदबाजी के आगाज किया। सिराज ने पारी के पहले ओवर में रेजा हेंड्रिक्स को बराबर छकाया और गनीमत रही कि बाल बाल आउट होने से बचे। मुकेश कुमार के पहले ओवर की दूसरी गेंद को मैथ्यू ब्रिटजके (4) ने स्ट्रेट ड्राइव कर चौका लगाया लेकिन अगले गेंद को ड्राइव करने के फेर में अपनी ही विकेट में खेल कर बोल्ड हो गए और दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट चार रन पर खोया लेकिन कप्तान एडन मरक्रम ने पहली ही गेंद पर छक्का और अंतिम गेंद पर चौका जड़ा और इस ओवर में 14 रन आए। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव का बाउंड्री पर गेंद रोकते हुए पारी के तीसरे ओवर में ही टखना मुड़ गया और उन्हों मैदान से बाहर जाना पड़ा। अर्शदीप के पहले और पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद को ड्राइव कर रेजा हैंड्रिक्स (8) तेज रन के लिए दौड़े लेकिन मोहम्मद सिराज ने मिड ऑन से सीधे थ्रो से उन्हें रनआउट कर दिया और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा विकेट 23 रन पर खो दिया। खतरनाक हेनरिक क्लासेन (5) ने अर्शदीप के दूसरे और पॉवरप्ले के छठे और आखिरी ओवर की चौथी गेंद को स्वीप किया और डीप मिडविकेट पर रिंकू सिंह ने दौड़ते हुए बढिय़ा कैच लपक कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 42 रन कर दिया। अगले और पॉवरप्ले के बाद अगले और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा के पहले ही ओवर की पहली गेंद लेग स्टंप पर गिरने के बाद ऑफ की ओर घूमी और कप्तान एडन मरक्रम इसे उड़ाने की कोशिश मिड ऑफ पर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा दिया और दक्षिण अफ्रीका ने 42 रन पर चौथा विकेट भी खो दिया। डेविड मिलर ने पारी के नौवे और रवींद्र जडेजा के दूसरे ओवर में दो छक्को सहित 15 रन जरूर जोड़े लेकिन चौथी गेंद पर आउट होते होते बचे। भारत के बाएं हाथ के अनुभवी लेग स्पिनर नवोदित डॉनोवॉन फरेरा(12 रन, 11, एक छक्का)की गुगली पर मात खा बोल्ड और दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पारी के शुरू के दस ओवर में मात्र 75 रन पर पैवेलियन लौट गई। एंडले फेलुकवायो (0) ने रवींद्र जडेजा के तीसरे और पारी के 11 वें ओवर की अंतिम गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा दिया और दक्षिण अफ्रीका ने छठा विकेट 82 रन पर खो दिया। कुलदीप यादव ने इसके बाद केशव महाराज(1)को बोल्ड किया फिर अपने चौथे और आखिरी ओवर की पहली गेंद नेडं्रे बर्जर(1), तीसरी पर लिजर्ड विलियम्स (0) को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद पांचवीं और अंतिम गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड मिलर (35 रन, 25 गेंद, दो छक्के, दो छक्के) को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की पारी मात्र 95 रन पर ढेर कर भारत को बड़ी जीत दिलाई।