
रेव के शतक से इंग्लैंड अंडर 19 ने एक विकेट से जीत के साथ सीरीज में बराबरी पाई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : 14 बरस के वैभव सूर्यवंशी की मात्र 34 गेंदों पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से खेली 45 रन की तूफानी पारी भारत अंडर 19 टीम के काम न आई। विकेटकीपर बल्लेबाज थॉमस रेव की 131रन की तूफानी पारी की बदौलत इग्लैंड अंडर 19 ने भारत अंडर 19 को नॉर्थम्टन मे दूसरे यूथ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में मात्र तीन गेंदों के बाकी रहते सोमवार रात एक विकेट से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में एक एक की बराबरी दिला दी। रेव ने 89 गेंद खेली अर छह छक्के और 16 चौके जड़े।रेव ने मात्र 73 गेंदो शतक जड़ कर बेन फॉक्स के इंग्लैड अंडर 19 टीम के लिए न्यूजीलैंड अंडर 19 के खिलाफ मात्र 79 गेंदों में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
वैभव सूर्यवंशी के तूफानी 45, विहान मल्होत्रा (49 रन, 68 गेंद छह चौके), राहुल कुमार (47 रन, 47 गेंद, एक छक्का, छह चौके), कनिष्क चौहान (45 रन, 40 गेंद, छह चौके) की बढ़िया पारियों के बावजूद भारत अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी की दावत पर 49ओवर मे 290 रन बनाकर आउट हो गई।
जवाब मे थॉमस रेव के तूफानी शतक और 21 ओवर में रॉकी फ्लिंटॉफ ( 39 रन, 68 गेंद, चार चौके)की बदौलत चौथे विकेट की 123 रन की इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने 49.3ओवर मे नौ विकेट खोकर 291 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड अंडर 19 ने पारी क आखिर में जल्दी जल्दी कई विकेट खोए और उसे आखिरी ओवर शम जीत के लिउ सात रन बनाने थे सेब मॉर्गन ने धैर्य बनाए रखा और चौका लगा तीन गेंद व एक विकेट के बाकी रहते अपनी टीम को जीत दिला दी। तेज गेंदबाज आर एस अंबरीश (4/80) भारत 19 के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज रहे जबकि तेज गेंदबाज हीनल पटेल व युद्धजीत गुहा ने दो दो तथा कनिष्क चौहान ने एक विकेट लिया।
भारत अंडर 19 के लिए वैभव सूर्यवंशी ने लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड अडर19 टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर 45 रन की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहूंचाया। सूर्यवंशी ने फ्रेंच की गेंद पर दो छक्के जडने के बाद उनकी गेंद को हुक कर तीसरा छक्का जड़ा लेकिन उनकी गेद पर एक छक्का जड़ने की कोशिश में बोल्ड हो गए।विहान मल्होत्रा ने 49 रन की अच्छी पारी खेली लेकिन भारत अंडर 19 ने जल्दी जल्दी विकेट खोए और उसका स्कोर पांच विकेट ापर 171 रन हो गया। राहुल कुमार और कनिष्क चौहान ने छठे विकेट के लिए 12 ओवर में 78 रन जोड़े भारत अंडर 19 को संभाल कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। अलेक्स फ्रेंच(4/71) इंग्लैंड अंडर 19 के सबसे कामयाब गेदबाज रहे जबकि अलेक्स ग्रीन और जैक होम ने तीन तीन विकेट चटकाए।