- नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी टीम में
- चोट के कारण बाहर रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर भारतीय टीम में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अब पूरी तरह फिट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 1३ नवंबर तक होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप से भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम में वापसी की है। चोट के चलते ये दोनों रविवार को दुबई में खत्म एशिया कप के लिए भारतीय टीम से बाहर रहे थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने टी-20 विश्व कप की घोषणा सोमवार शाम को की। अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और ‘फिनिशर’ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टी-20 विश्व के लिए टीम में जगह देने से साफ है कि उसने अनुभव पर ही ज्यादा भरोसा जताया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम के भारत के कप्तान और उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल उपकप्तान होंगे।भारत के सबसे सुखद बात सदाबहार विराट कोहली का दुबई में एशिया कप में अंतिम सुपर 4 मैच में तीन बरस के बाद फिर अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में शतक जड़ पूरे रंग में लौटना है।
टी-20 विश्व के लिए तीन स्टैंडबाय में शामिल अनुभवी मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को इससे पहले मेहमान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत टीम में शामिल किया गया है।
वहीं एशिया कप के दौरान आई चोट के कारण घुटने का ऑपरेशन कराने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह सबसे रोचक बात यह है कि ठीक उन्हीं की तरह के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले करीब तीन-चार महीने से क्रिकेट के दोनों सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुड्डïा और इसी महीने टी-20 में देश के लिए आगाज करने वाले बाएं हाथ के नवोदित तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भरोसा बरकरार रख उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम में बरकरार रखा गया है। चयनकर्ताओं ने चोट के बाद वापसी करने वाले स्विंग गेंदबाज ऑलराउंडर दीपक चाहर को बाहर रख कर अर्शदीप को टीम में जगह देकर एक बड़ा दांव खेला है। दीपक चाहर को सदाबहार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बतौर लेग स्पिनर बड़ा दिल दिखाने वाले रवि बिश्नोई के साथ टी-20 विश्व के लिए चुने तीन स्टैंडबाय खिलाडिय़ों में शामिल किया है।
टी-20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली , सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांडया, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह व युजवेंद्र चहल।
स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी,दीपक चाहर रवि बिश्नोई।
भारत ने पिछले करीब डेढ़ बरस से बराबर खिलाडिय़ों को परखा और उनके बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी क्रम को बदल कर क्रिकेट के इस सबसे बड़े मंच टी-20 विश्व कप के लिए मजबूत टीम चुनी है। बाएं हाथ के 23 बरस के अर्शदीप सिंह को खासकर शुरू में पॉवरप्ले और आखिर में खतरनाक ‘यॉर्कर’ से विकेट चटकाने की कूवत के कारण अनुभवी शमी और दीपक चाहर की बजाय तवज्जो देकर भारतीय टीम में जगह दी गई। गेंदबाजी में इकॉनमी के लिहाज से वह बस सबसे अनुभवी बुमराह से ही पीछे है
सच तो यह है कि टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, विकेटकीपर ऋषभ पंत और फिनिशर दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांडया के रूप में उसके बल्लेबाजों और बतौर गेंदबाज बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल (रवींद्र जडेजा के बाहर होने पर) के रूप में लगभग दर्जन खिलाडिय़ों का चुना जाना तय ही था और ये सभी दुबई में एशिया कप में भारत के लिए खेले थे।लड़ाई केवल तीन स्थानों के लिए थी। इनमें दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने हाल ही के दमदार प्रदर्शन और रविचंद्रन अश्विन ने अपने अनुभव के आधार पर भारत की टी-20 विश्व की 15 सदस्यीय टीम में जगह बना ली। दीपक हुड्डा पारी के आगाज से लेकर सात नंबर पर जरूरत कहीं भी खेलने की क्षमता के कारण ही टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
भारत की टीम में ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और उपकप्तान केएल राहुल के रूप में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के आखिर सुपर 4 मैच में पारी का करीब तीन बरस के बाद फिर अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में शतक जडऩे वाले विराट कोहली के रूप सलामी बल्लेबाज के रूप में शीर्ष क्रम में तीन बेहतरीन विकल्प हैं। दरअसल विराट कोहली और ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर रिकॉर्ड शानदार रहा और ये दोनों वहां टी-20 विश्व कप में भारत की बतौर बल्लेबाज टीम की तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। दीपक हुड्डा ने खासतौर पर आईपीएल में मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदल कर बल्लेबाजी करने के साथ वक्त जरूरत विकेट चटकाने के साथ हाल ही आयरलैंड के खिलाफ बतौर ओपनर शतक जड़ कर टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की की है।
स्टैंडबाय शमी व चाहर ऑस्ट्रेलिया व द. अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में
टी-20 विश्व के लिए स्टैंडबाय के रूप में चुने गए मोहम्मद शमी व दीपक चाहर को मेहमान ऑस्ट्रालिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी महीने मेहमान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। अर्शदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और हार्दिक पांडया और भुवनेश्वर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी -20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। शमी और दीपक चाहर को इन दोनों टी-20 घरेलू सीरीज के लिए मेहमान टीम के खिलाफ भारतीय टीम में जगह मिली।
ऑस्ट्रेलिया के टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली , सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, व युजवेंद्र चहल।
भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैच मोहाली (20 सितंबर),नागपुर(23 सितंबर) और हैदराबाद(25 सितंबर) में खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका के टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली , सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डïा, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, व युजवेंद्र चहल।
भारत की टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैच -तिरुवनंतपुरम (28 सितंबर), गुवाहाटी(2 अक्टूबर) और इंदौर( 4 अक्टूबर) में खेलेगी। इसके बाद मेहमान दक्षिण अफ्रीका भारत से तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा विश्व कप से पहले की जाएगी