अहिंसा, सत्य, अस्तेय अपरिग्रह और ब्रम्हचर्य के नियमों को अपने जीवन में संकल्पित करने का व्रत लें : रमेश भाई ओझा

Take a vow to adopt the rules of non-violence, truth, non-stealing, non-possession and celibacy in your life: Ramesh Bhai Ojha

  • एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् के ‘रजत जयंती वर्ष’ के उपलक्ष्य में “एकल श्री राम कथा” का भव्य आयोजन
  • नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम (जन्माष्टमी पार्क) रिंग रोड पर एकल राम कथा का भव्य शुभारम्भ
  • 29 मार्च 2025 से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन कथा व्यास परम पूज्य भाईश्री रमेश भाई ओझा जी के मुखारविंद से होगी राम कथा

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : एकल अभियान के अंतर्गत संचालित भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा शिक्षित, स्वस्थ एवं स्वावलंबी राष्ट्र निर्माण के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहें ‘रजत जयंती वर्ष’ के उपलक्ष्य में पर भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र नवरात्रि पर नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम रिंग रोड नई दिल्ली में गुजरात के सुप्रसिद्ध कथा व्यास भाईजी रमेश भाई ओझा के सानिध्य में आयोजित भव्य एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग का शनिवार को शुभारम्भ हुआ। विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास भाईश्री रमेश भाई ओझा की कथा श्रवण करने हजारों की संख्या में भक्त श्रोता पहुंचे। सायँकालीन आरती में उत्तर प्रदेश के मंत्री नन्द गोपाल नन्दी भी शामिल हुए ।

कथा के प्रथम दिन अपने प्रवचन में भाई श्री रमेश भाई ओझा जी ने समाज के बढ़ते सामाजिक विकारों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बदलते युग के साथ तकनीकी का उपयोग होना चाहिए लेकिन हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि हम भारतीय सांस्कृतिक के मूल विचारों से न भटकें और वसुधैव कुटुम्बकम के हमारे दर्शन के अनुरूप विश्व शांति, बंधुत्व और सद्भाव को बढ़ावा दें | साथ ही किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए निडरता से आगे आयें | उन्होंने लोगों का अवाह्न किया कि वे भौतिकतावादी इस वर्तमान युग के विकारों से बचने के लिए योग, साधना, धर्म, आस्था, संस्कृति, आयुर्वेद, तप, ध्यान आदि को आत्मसात करें तथा अहिंसा, सत्य, अस्तेय अपरिग्रह और ब्रम्हचर्य के नियमों को अपने जीवन में संकल्पित करने का व्रत लें |

शनिवार सायं को एकल श्रीराम कथा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ | इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश मुनि, निर्मल पंचायती अखाड़ा एवं अखिल भारतीय संत समिति निदेशक मंडल के अध्यक्ष महंत ज्ञानदेव सिंह जी, वृंदावन के स्वामी भास्करानंद जी, एकल अभियान के प्रणेता माननीय श्याम जी गुप्त, भारत लोक शिक्षा परिषद के ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गोयल, मुख्य संयोजक सुभाष अग्रवाल, ट्रस्टी ओम प्रकाश सिंघल, विनीत कुमार गुप्ता, नरेश कुमार, सुरेश कुमार जिंदल, सुरेन्द्र पाल गुप्ता, विवेक नागपाल मुख्य यजमान अनिल गुप्ता जी, मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन नीरज रायजादा, राष्ट्रीय प्रधान अखिल गुप्ता, राष्ट्रीय उपप्रधान संजीव टेकड़ीवाल, राष्ट्रीय महामंत्री राजीव अग्रवाल, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुनील गुप्ता सहित कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे |

इस अवसर पर 108 गाँव के बच्चे जो भगवान श्रीराम का रूप धारण करके मंच पर आये और आकर्षण के केंद्र बने | एकल श्रीराम कथा के शुभारम्भ से पहले ग्राम एवं नगर संगठन की 501 सौभाग्यशाली महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर, वेस्ट पंजाबी बाग से कथा स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकली गयी |

कथा के दौरान 108 गांव के ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन सहस्र चंडी महायाग में पूजा पाठ हवन आदि वैदिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रतिदिन किया जा रहा है | इस आयोजन में देश भर से कई पूज्य संत, प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ एवं सामजिक महानुभावों का आगमन भी होगा। इस अवसर पर भव्य एकल श्रीराम मंदिर की आलोकित झाँकी और एकल प्रदर्शन का आयोजन भी किया गया है साथ ही लाइव एकल स्कूल, लाइव कंप्यूटर लैब और सभी आयामों की प्रदर्शनियाँ तथा कथा का हर एकल स्कूल में लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है।