रविवार दिल्ली नेटवर्क
कटिहार : कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के संयुक्त उपस्थिति में बी.एस.ए.पी.- 07 कटिहार के परेड ग्राउण्ड में दीप प्रज्वलित, मसाल एवं हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 400 मीटर की दौड़ लगाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया एवं खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु सभी खेल प्रेमियों एवं प्रतिभागियों को राज्य सरकार के \’मेडल लाओ नौकरी पाओ\’ योजना को जागरूक करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेलने पर भी जोर दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी आश्वासन देते हुए प्रोत्साहित किया गया कि सभी प्रतिभागी खेल के प्रति अपनी शत-प्रतिशत योगदान देते हुए खेलने का प्रयास करें ताकि कटिहार जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो पाए। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, वरीय उप समाहर्ता एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण के साथ-साथ सभी प्रखंड स्तरीय शारीरिक शिक्षक, शिक्षिका, सहायक शिक्षक,शिक्षिका एवं सभी खेल प्रतिभागी मौजूद थे।