प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण के लिए बढ़ते कदम : योगेंद्र चंदोलिया

Taking steps to build a developed India under the leadership of Prime Minister: Yogendra Chandolia

दीपक कुमार त्यागी

दिल्ली : आज उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद में 18वीं लोकसभा के सांसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि मैं केंद्र व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, और विश्वास दिलाता हूँ कि मैं पूरी निष्ठा के साथ इस बेहद महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वाहन करुँगा।

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रिय मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आपके समर्थन और विश्वास के बिना यह मुकाम हासिल होना संभव नहीं हो पाता।

योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि मेरे हर कदम का उद्देश्य मेरे उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की प्रगति और हर नागरिक के जीवन में खुशहाली लाना होगा। विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए मैं पूरी तन्मयता और निष्ठा से कार्य करूंगा।