टाटा कंपनी अपने कर्नाटक स्थित प्लांट में उत्तराखण्ड की 4000 महिला अभ्यर्थियों को देगी रोजगार

Tata company will provide employment to 4000 women candidates from Uttarakhand in its Karnataka plant

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार निरंतर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के अलावा निजी व स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। युवाओं को देश-विदेश में भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

राज्य के नियोजन विभाग को आज देश की नामी कंपनी टाटा ग्रुप से एक पत्र मिला है जिसमें टाटा ने अपने कर्नाटक स्थित प्लांट में उत्तराखण्ड की 4000 महिला अभ्यर्थियों के लिए एनपीएस एवं एनएटीएस कार्यक्रम के अंतर्गत वेकैंसी निकाले जाने की जानकारी दी है। टाटा समूह इन कार्यक्रमों के अंतर्गत जल्द ही राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। । टाटा समूह की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तराखण्ड से 4000 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की विज्ञप्ति निकाली है। टाटा समूह के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रंजन बंदोपाध्याय ने इस सिलसिले में राज्य के नियोजन विभाग के स्टेट पीपीपी एक्सपर्ट एवं नोडल फॉर ईएपी सुमंता शर्मा को पत्र भेजकर अवगत कराया है। उस पत्र के अनुसार एनएपीएस एवं एनएटीएस कार्यक्रम के अंतर्गत टाटा के होसुर, तमिलनाडु एवं कोलार, कर्नाटक स्थित कंपनी के प्लांट्स के लिए यह रिक्रूटमेंट किया जाना है। एनएपीएस के लिए अहर्ता कक्षा 10 वीं अथवा 12 वीं उत्तीर्ण रखी गई है जबकि एनएटीएस के लिए कक्षा 10, कक्षा 12 व आईटीआई डिप्लोमा रखी गई है। नियुक्ति के लिए अभियर्थी को नॉलेज टेस्ट, बीड टेस्ट, पीडीटी (साइको डाइग्नोस्टिक टेस्ट) देंगे। टाटा कंपनी के पत्र के अनुसार चयनित युवाओं को शॉप फ्लोर टेक्नीशियन के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। युवाओं को निर्धारित वेतन के साथ ही रहने, खाने एवं आने-जाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा भी कंपनी पॉलिसी के तहत तमाम अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।