
रविवार दिल्ली नेटवर्क
मेरठ : मेरठ की मवाना तहसील के सरकारी विद्यालय के हेड मास्टर जमाल कामिल पर अपने ही स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। इसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेरठ के मवाना में सरकारी स्कूल का हेड मास्टर जमाल कामिल स्कूल में बच्चों के नाखून काट रहा था, जिसमें कक्षा चार की छात्रा को वह नाखून काटने के लिए अपने कमरे में ले गया, जहां पर उसने नाखून काटने के बहाने से छात्रा को गलत तरीके से छुआ। बच्ची रोते हुए भाग कर अपने घर गई और सारा मामला अपने परिवार को बताया। उसके परिवार के सदस्य और ग्रामीणों ने आकर स्कूल में आरोपी शिक्षक जमाल कामिल के साथ मारपीट की तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले आई और केस दर्ज किया। वहीं बीएसए आशा चौधरी ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं आशा चौधरी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है रिपोर्ट आने पर आगे की जानकारी दी जाएगी।