मेरठ में लंबे समय तक गैर हाजिर शिक्षिका निलंबित

Teacher who was absent for a long time in Meerut suspended

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मेरठ : मेरठ में छुट्टियों का रिकॉर्ड बनाने वाली टीचर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जहां प्राथमिक विद्यालय की एक अध्यापिका 2920 दिन में केवल 759 दिन स्कूल पहुंची और पूरी सैलरी लेते रही।दरअसल मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ के सीना गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। जहां सहायक अध्यापिका सुजाता यादव 10 साल से तैनात हैं। इस दौरान वह लंबे समय तक गैर हाजिर रहीं। शिकायत किए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और जांच की तो पाया की शिक्षिका 10 साल से यहीं तैनात है और वह लंबे समय से स्कूल से गैर हाजिर हैं ।

जिसके बाद अब बीएसए ने शिक्षिका सुजाता यादव और प्रधान अध्यापक धर्म सिंह को निलंबित कर दिया है। बीएससी के द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि सुजाता यादव की स्कूल में भौतिक उपस्थिति और शिक्षण कार्य बेहद कम है। ऐसे में शिक्षिका को उदारता पूर्वक अवकाश नियमावली के प्रावधानों के विपरीत अवकाश स्वीकृत किए गए हैं। शिक्षिका का यह कार्य केवल मेरठ में ही नहीं बल्कि बागपत में भी देखने को मिला था। जहां बागपत में भी शिक्षिका इसी तरह से बेहद कम दिन स्कूल गई और सैलरी पूरी लेती रही।