सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल में मना शिक्षक दिवस

Teacher's Day celebrated at St. Stephen's Cambridge School

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : दिल्ली-सोनीपत सीमा पर स्थित सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल में शिक्षक दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। स्कूल के गेट को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था शिक्षकों के स्वागत के लिए। बता दें कि जिस दिल्ली ब्रदरहुड सोसाइटी (डीबीएस) ने दिल्ली में सेंट स्टीफंस कॉलेज की स्थापना की थी वही सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल भी चलाती है।

दिल्ली ब्रदरहुड सोसाइटी (डीबीएस) से जुड़े हुए ब्रदर सोलोमन जॉर्ज के अनुसार, शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना वरिष्ठ कक्षाओं के छात्रों ने बनाई थी। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल के मैदान में खेलों का आयोजन किया गया, जिसने शिक्षकों को उनके स्कूली दिनों की याद दिला दी और उन्हें भावुक कर दिया।

यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। ब्रदर सोलोमन जॉर्ज ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को शिक्षक दिवस की महत्ता बताई। छात्र-छात्राओं की सास्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।