
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में इंडियन सोसाइटी ऑफ रेशनल फार्माकोथेरेप्यूटिक्स- आईएसआरपीटी के तत्वावधान में फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से 8वीं फार्माकोलॉजी प्रश्नोत्तरी- फार्माबिज 2025 में टीम ब्रैडीकिनिन सेकेंड
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में इंडियन सोसाइटी ऑफ रेशनल फार्माकोथेरेप्यूटिक्स- आईएसआरपीटी के तत्वावधान में फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से 8वीं फार्माकोलॉजी प्रश्नोत्तरी- फार्माबिज 2025 में विश्वास तिवारी और चार्वी की टीम डोपामाइन विजेता रही। स्टुडेंट्स कीर्तिका और स्नेहा की टीम ब्रैडीकिनिन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज़ में पांच राउंड- कुछ तो बोलो, पहचान कौन, कर भला तो हो बुरा, क्या करें क्या न करें और टोटल धमाल हुए। अंतिम राउंड- टोटल धमाल टीम ब्रैडीकिनिन और डोपामाइन के बीच रैपिड फायर राउंड हुआ। टीम डोपामाइन 2 मिनट में अधिकतम प्रश्नों के उत्तर देकर विजेता रही। इससे पूर्व प्रतियोगिता में एमबीबीएस छात्रों को प्रश्नोत्तरी के अंतिम दौर के लिए 50-50 एमसीक्यू प्रश्नों के चार सेट दिए गए। प्रत्येक सेट में सर्वोच्च अंक वाले दो प्रतिभागियों को प्रश्नोत्तरी के अंतिम दौर में भाग लेने के लिए कुल 8 छात्रों को चुनकर चार समूहों- डोपामाइन, ब्रैडीकिनिन, एड्रेनालाईन और कैल्सीटोनिन में बांटा गया। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह और वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा ने सभी विजेता स्टुडेंट्स को ट्राफी और सर्टिफिकेट्स प्रदान किए।
पहले राउंड- कुछ तो बोलो में एमसीक्यू के पाँच विकल्प थे, जिनमें से एक सही था, प्रत्येक टीम को तीन प्रश्न दिए गए। दूसरे राउंड- पहचान कौन में तीन सुराग कथन के जरिए दवा के नाम अनुमान लगाना था। तीसरा राउंड- कर भला तो हो बुरा प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया पर था। प्रत्येक टीम को दो प्रश्न दिए गए। प्रत्येक प्रश्न में प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया की एक तस्वीर थी, जिसके बाद दो प्रश्न थे। चौथा राउंड- क्या करें क्या न करें था, जो ड्रग राउंड की क्रियाविधि पर था। प्रत्येक टीम को दो प्रश्न दिए गए थे। प्रत्येक प्रश्न में अज्ञात ड्रग की क्रिया की एक तस्वीर थी जिसके बाद दो प्रश्न थे। अंतिम राउंड- टोटल धमाल टीम ब्रैडीकिनिन और डोपामाइन के बीच रैपिड फायर राउंड था। प्रत्येक टीम को 2 मिनट में कुल 20 प्रश्नों/अधिकतम प्रश्नों के उत्तर एक शब्द या सत्य/असत्य देने थे। प्रतियोगिता में प्रो. आशीष चंदर, डॉ. शिल्पा पैट्रिक, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. मीनू थॉमस, डॉ. गोविंद मिश्रा, डॉ. विष्णु पी प्रभा, डॉ. सिमरनप्रीत सिंह, डॉ. धीरज पीएस, डॉ. मनु आर्य, डॉ. रोहित शर्मा, डॉ. फरमान, डॉ. सुहैल, डॉ. अरुण, डॉ. ऋषिका, डॉ. आबिद, डॉ. साइमा, डॉ. अर्पण रस्तोगी, डॉ. अनिमेष तिवारी आदि मौजूद रहे।