टीम इंडिया 4306 दिन बाद भी नहीं हारी, सिर्फ 312 गेंदों में जीता कानपुर टेस्ट

Team India did not lose even after 4306 days, won the Kanpur test in just 312 balls

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कानपुर : कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से इस सीरीज में हराया है। भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा।

दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि बांग्लादेश के 8 विकेट गिराने हैं। ये काम भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा , अश्विन और आकाश दीप ने मिलकर कर दिया। दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश को 146 पर ढेर कर दिया। इस तरह जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य भारत को मिला, जिसे टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच और आर अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। भारत को अब बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी 20 मुकाबले खेलने हैं।