रविवार दिल्ली नेटवर्क
न्यूयॉर्क के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 119 रन का बचाव करते हुए पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया, भारतीय जीत के हीरो बने ऋषभ पंत (47), जसप्रित बुमरा (3 विकेट). पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत को 19 ओवर में 119 रन पर आउट कर दिया. इस वक्त हर तरफ ये तस्वीर थी कि भारत ये मैच हार जाएगा. लेकिन उनके बल्लेबाज इस चुनौती पर खरे नहीं उतरे. भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार प्रहार किया. इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के बल पर भारत की विजय पताका अमेरिका के मैदान में फहरायी गयी।
टी20 चैंपियनशिप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान पर यह सातवीं जीत थी, अब तक खेले गए 8 मैचों में पाकिस्तान सिर्फ एक बार जीत सका है.
नासाउ स्टेडियम में भारत के 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे, लेकिन सौभाग्य से उन्होंने कोई विकेट नहीं खोया। पांचवें ओवर में बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने बाबर (13) को आउट किया.
पाकिस्तान को 11वें ओवर में 57 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा, अक्षर पटेल ने खान को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया, 73 रन पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। फखर जमान को हार्दिक पंड्या ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.
हां, जब भारत को विकेट की सख्त जरूरत थी, तब बुमराह दौड़कर आए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान को आउट किया. उन्होंने 31 रन बनाए. 80 रन पर पाकिस्तान के 4 विकेट गिर गए. इस विकेट से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ गया और अगले ओवर में अक्षर पटेल ने सिर्फ 3 रन दिए. अगले ओवर में हार्दिक पंड्या ने शादाब (4) का बड़ा विकेट लिया. 18वें ओवर में 9 रन आये. 19वां ओवर फेंकने आए बुमराह. बुमरा का यह ओवर गेम चेंजर बन गया, बुमरा ने इस ओवर में इप्तिकार का विकेट लिया और 3 रन दिए।
आखिरी ओवर में 18 रन बचाने की जिम्मेदारी अशदीप पर थी. उन्होंने पहली गेंद पर जमे हुए इमाद वसीम (15) को आउट किया, ऋषभ ने कैच लिया, नसीम शाह के बल्ले से दो चौके निकले लेकिन भारत ने अंततः 8 रन से जीत हासिल की, पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बना सका।