टीएमयू वॉलीबाल चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगीं जयपुर और बिलासपुर की टीमें

  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित दूसरी टीएमयू वॉलीबाल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने बतौर मुख्य अतिथि किया शुभारम्भ, चैंपियनशिप में इंटर कॉलेज की 16 टीमें आजमा रहीं किस्मत

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित दूसरी टीएमयू वॉलीबाल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के फाइनल में पायनियर एकेडमी, जसपुर और जेके कॉन्वेन्ट स्कूल, बिलासपुर की टीमें कल – आज फाइनल में भिड़ेंगीं। चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मैच जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल और पायनियर एकेडमी, जसपुर की बीच हुआ। जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल के कप्तान हसन ने टॉस जीता और कोर्ट को चुना। मैच के पहले सेट में पायनियर एकेडमी 29-27 से विजेता रही। दूसरे सेट में जेनेसिस की टीम ने वापसी की और 25-20 से आगे रही। तीसरे सेट में पायनियर एकेडमी ने 25-14 से करारी शिकस्त दी। चौथे सेट में पायोनियर की टीम ने 25-20 से बाजी अपने नाम की। अंत में पायोनियर एकेडमी को 3-1 से विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दशमेश पब्लिक स्कूल, बिलासपुर और जेके कॉन्वेन्ट स्कूल, बिलासपुर के बीच हुआ। इस मुकाबले में जेके कॉन्वेट ने 03-00 से एकतरफा जीत दर्ज की। दशमेश पब्लिक की टीम के कप्तान मोहिब अली ने टॉस जीता और कोर्ट को चुना। पहले सेट में 25-13, दूसरे सेट में 26-25 और तीसरे सेट में 25-22 से जेके पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही। सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान श्री विशाल सिंह, श्री प्रशान्त पाण्डेय, श्री शुभम तोमर, श्री मनिंदर सिंह बतौर रेफरी की भूमिका में रहे। इस चैंपियनशिप में इंटर कॉलेज की 16 टीमें अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आयोजित इस सेकेंड टीएमयू वॉलीबाल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने बतौर मुख्य अतिथि, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, लॉ कॉलेज की डीन प्रो. हरबंश दीक्षित आदि ने इंडोर स्टेडियम में शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि डॉ. व्यस्त ने टीमों के कप्तानों से परिचय प्राप्त किया, जबकि डॉ. व्यस्त समेत सभी अतिथियों ने एक दर्जन से अधिक कोचों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिशन श्री अवनीश पवारिया, डॉ. हरेन्द्र सिंह, लॉ फैकल्टी डॉ. माधव शर्मा की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इससे पहले क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों में जेके कॉन्वेन्ट स्कूल ने ब्राइट स्टार इंटरनेशनल एकेडकमी, पायनियर एकेडमी ने ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, जीनियस इंटरनेशनल स्कूल ने राजेन्द्रा एकेडमी और दशमेश पब्लिक स्कूल ने नोबल पब्लिक स्कूल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर फैकल्टीज़ डॉ. योगेन्द्र शर्मा, श्री तोहीद अख्तर, श्री उनमेश उथासैनी, श्री यशचन्द्र गंगवार, श्री मुकेश कुमार के संग-संग कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के स्टुडेंट्स भी मौजूद रहे।