एसएस चिल्ड्रन एकेडमी मुरादाबाद के संग काशीपुर, जसपुर और चांदपुर की टीमें जीतीं

Teams of Kashipur, Jaspur and Chandpur along with SS Children Academy Moradabad won

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रासरूट नर्चरिंग प्रोग्राम के तहत तीन दिनी टीएमयू इंटर स्कूल ब्वायज़ वॉलीबाल चैंपियनशिप-2024 का शंखनाद

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रासरूट नर्चरिंग प्रोग्राम के तहत तीन दिनी टीएमयू इंटर स्कूल ब्वायज़ वॉलीबाल चैंपियनशिप-2024 में मुरादाबाद मंडल के संग-संग उत्तराखंड के 47 स्कूलों की टीमें शिरकत कर रही हैं। इस चैंपियनशिप का इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज शंखनाद हो गया है। चैंपियनशिप के पहले दिन एसएस चिल्ड्रन एकेडमी- मुरादाबाद, पायनियर एकेडमी- काशीपुर, ब्राइट स्टार इंटरनेशनल एकेडमी- जसपुर, फादरसन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल- चांदपुर की टीमें विजेता रहीं। पायनियर एकेडमी ने सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल- गजरौला को 02-01, एसएस चिल्ड्रन एकेडमी ने श्री गुरू नानकदेव सिंख पब्लिक स्कूल-टांडा को 02-00 और ब्राइट स्टार इंटरनेशनल एकेडमी ने सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल- गंधुपाल, अमरोहा को 02-01 से मात दी। टूर्नामेंट से पूर्व अतिथियों- कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित, डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह और कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा ने प्रतिभागी टीमों के कोचों, मैनेजर्स को टॉकन ऑफ एप्रीसिएशन के तौर पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

‘स्पोर्ट्स एक कल्चर है। एक दर्शन है। सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण साबित होगा।‘
• प्रो. हरबंश दीक्षित
डीन, कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़, टीएमयू

‘खेल में हार या जीत मायने नहीं रखती है। खिलाड़ी अपना कंट्रोल और कॉन्फिडेंस बनाए रखें। प्रतिभागियों को स्पोर्टमैनशिप के साथ खेलना चाहिए।‘
• प्रो. एमपी सिंह
डीन, स्टुडेंट्स वेलफेयर, टीएमयू