वज्रपात की चपेट में आने से किशोर की मौत एक युवा घायल एक मवेशी की मौत

Teenager dies, one youth injured, one cattle dies after being hit by lightning

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंगेर : मंगलवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरादे पंचायत अंतर्गत मुरादे गांव में हल्की सी बूंदाबांदी के बीच हुई वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया तथा एक गाय की मौत हो गई ।

जानकारी के अनुसार मुरादे गांव निवासी सौरभ कुमार, आतिश कुमार समेत और युवक एक इमली पेड़ के नीचे बूंदाबांदी के बीच बैठे हुए थे ।तभी वज्रपात की घटना घटी जिसमें 16 वर्षीय किशोर अतीश कुमार की मौत घटनास्थल परी हो गई ।वहीं सौरभ कुमार घायल हो गए। जिन्हें परिजनों के सहयोग से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया जहां चिकित्सक अजीत कुमार ने जांच कर किशोर अतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सौरव कुमार का इलाज जारी है फिलहाल वह खतरे से बाहर है ।

घायल सौरभ कुमार ने बताया कि हम लोग इमली पेंड के नजदीक बैठे हुए थे तभी अचानक बिजली कड़की और हम लोग गिर गए वहीं पास में ही मवेशी बंधी हुई थी जिसमें गाय की मौत हो गई। मृतक किशोर मां बाप का एकलौता पुत्र था। तथा 2025 में होने वाले मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ संतोष कुमार सिंह बीडीओ प्रियंका कुमार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे और मृतक के परिजनों को आश्वाशन दिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सहयता राशि दी जाएगी ।