संजय सक्सेना
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव ने आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव,सांसद डिम्पल यादव एवं मुलायम कुनबे के कई सदस्यों की मौजूदगी में नामांकन किया। सपा नेता तेज प्रताप सिंह यादव ने अपना राजनीतिक करियर साल 2004 में क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में किया था।
तेज प्रताप सिंह यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के नाती हैं। तेज प्रताप के पिता रणवीर सिंह यादव सैफई महोत्सव के संस्थापक रहे हैं। साल 2002 में रणवीर सिंह यादव का निधन होने के बाद तेज प्रताप ने उनकी कमान संभाली. 21 नवंबर 1987 को जन्मे तेज प्रताप सिंह यादव दिल्ली के डीपीएस यानी दिल्ली पब्लिक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद 2005 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की. 2018 में नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीकाम की पढ़ाई की. इसके बाद 2009 में लंदन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए किया.
तेज प्रताप की मां मृदुला यादव सैफई से ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं. तेजप्रताप साल 2014 में मैनपुरी लोकसभा से उपचुनाव में पहली बार सांसद चुने गए थे. मैनपुरी लोकसभा सीट की जिम्मेदारी यादव परिवार से उन्हीं के कंधों पर है. तेज प्रताप सिंह यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री राज लक्ष्मी यादव से साल 2015 में हुई थी. शादी में उन्हें आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे थे.