आरक्षण को लेकर तेजस्वी ने केन्द्र सरकार पर कसा तंज

Tejashwi took a jibe at the central government regarding reservation

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पटना : आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग तो लगातार यह बात कहते आ रहे है कि केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी है और अब उसकी तस्वीर भी सामने आने लगी है। आज उसी का विरोध हम लोगों ने किया है।

इस दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी के साथ-साथ चिराग पासवान पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या ये लोग और इनके परिवार के दूसरे सदस्य आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे। सिर्फ बड़ी बात कहने भर से नहीं होगा, वास्तविकता पर बात करना होगा ।

इसके साथ ही उन्होने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा, बिहार में अपराधियों का शासन क़ायम हो चुका है। शासन-प्रशासन नाम की चीज अब नहीं रही। इनके मुताबिक हर दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में खुलेआम अपराधी अपराध को बिना किसी डर भय के अंजाम दे रहे है। कल ही बात ले लीजिए हाजीपुर में एक जनप्रतिनिधि को खुलेआम हथियार बंद अपराधियों ने एक दो नहीं बल्कि पाँच गोली मारकर मौत की नींद सुलाने का काम कर दिया। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहते है कि क्या यही है आपका सुशासन का राज … तेजस्वी आगे कहते है कि ये थके हुए मुख्यमंत्री है अब इनसे सरकार नहीं चल पा रही है चंद अधिकारी और अपराधी वर्ग के लोग सरकार चला रहे है ।