रविवार दिल्ली नेटवर्क
बलरामपुर : बलरामपुर जिले में कथित रूप से पुलिस कस्टडी में एक एनएचएम स्वास्थ्यकर्मी की मौत के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कल शाम थाने के बाहर हंगामा किया था, जिसमें सरकारी संपत्तियों की तोड़फोड़ और वाहनों पर पथराव जैसी घटनाएं शामिल थीं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बलरामपुर कोतवाली के थाना प्रभारी प्रमोद रुसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संतोषी नगर के रहने वाले के स्वास्थ्य कर्मी गुरुचंद मंडल की पत्नी बीते कुछ दिनों से गायब थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। इसी सिलसिले में पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही थी। कल गुरू चंद मंडल का शव थाने के शौचालय में फंदे से लटका हुआ मिला। इस बीच, पुलिस आज गुरू चंद मंडल के शव को लेकर उसके गांव पहुंची। गांव में पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा