वर्ष 2025 के लिए दर्शकों का धन्यवाद, नया साल होगा और भी शानदार – दुर्गेश आर सिंह राजपूत

Thank you audience for the year 2025, the new year will be even more wonderful - Durgesh R Singh Rajput

नई दिल्ली । आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने वर्ष 2025 के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया एवं कहा कि नये साल में मनोरंजन और भी शानदार होगा।बता दें कि आर्या डिजिटल ओटीटी भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं।जिसमें भोजपुरी, हिंदी सहित साउथ और हॉलीवुड की फिल्में व वेब सीरीज रिलीज हैं।दर्शक एक ही सब्सक्रिप्शन लेकर सभी भाषा में फिल्में अथवा वेब सीरीज देख सकते हैं।

दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने कहा कि वर्ष 2025 दर्शकों के प्यार, आशीर्वाद और सहयोग से लाखों डाउनलोड्स पूर्ण कर चुका हैं।जल्दी ही मिलियन डाउनलोड्स पूर्ण होने की संभावना हैं।हालांकि, ओटीटी के अतिरिक्त यूट्यूब पर आर्या डिजिटल के मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ लाइव टीवी स्ट्रीमिंग भी जारी हैं।अर्थात ओटीटी एक लेकिन, मनोरंजन के विकल्प अनेक।आर्या डिजिटल ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्में देखने के साथ ही लाइव टीवी का आनंद भी ले सकते हैं।यह स्मार्ट टीवी और स्मार्ट फोन दोनों में उपलब्ध हैं।

दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने आगे बताया कि 2025 में एक से बढ़कर वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई।जिसे दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद देकर समर्थन किया।उम्मीद हैं आर्या डिजिटल ओटीटी को ऐसा ही प्यार 2026 में भी मिलेगा और आर्या डिजिटल ओटीटी पर एक से बढ़कर एक कंटेंट देखने को मिलेंगे।