रोहित 2023 वन डे विश्व कप के फाइनल के बाद फोन कर पद पर बने रहने के लिए कहने के लिए धन्यवाद : द्रविड़

Thanks for calling Rohit after 2023 ODI World Cup final and asking him to continue: Dravid

  • विराट आपको भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जिताना है
  • द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के चीफ कोच की जगह गंभीर का नाम लगभग तय

सत्येन्द्र पाल सिह

नई दिल्ली : अपने जमाने के दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज रहे चीफ कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन और रोहित शर्मा के मार्गदर्शन में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल में धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की 76 की बेहतरीन पारी की बदौलत बीते शनिवार को ब्रिजटाउन मे सात रन से जीत के साथ 17 बरस के बाद फिर खिताब जीत लिया। खुद कप्तान रोहित, विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारत को खिताब जिताने के साथ टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। साथ ही राहुल द्रविड़ ने बतौर चीफ कोच के रूप में अपनी अंतिम ‘पारी” का समापन खिताबी जीत के साथ किया। भारत के खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित और विराट कोहली ने टीम के साथियों सहित हवा में उछाल खूब जश्न मनाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि राहुल द्रविड़ भारत के चीफ कोच की जिम्मेदारी संभालना जारी रखे लेकिन खुद द्रविड़ ने यह कह इस पद पर बने रहने के लिए इनकार कर दिया व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के चलते उम्र के इस पड़ाव पर यह जिम्मेदारी संभालने रखना मुमकिन नहीं है और इस पद के लिए फिर आवेदन नहीं करेंगे। द्रविड़ की जगह भारत के चीफ कोच के रूप में गौतम गंभीर का नाम लगभग तय है लेकिन बीसीसीआई की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा की जानी बाकी है। भारत के ‘दूसरी पंक्ति’ के खिलाड़ियों से सज्जित क्रिकेट टीम बतौर कोच वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन अब मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ छह जुलाई से पांच टी-20 मैचों की क्रिकेट खेलने हरारे पहुंच चुकी है।

राहुल द्रविड़ का भारत के चीफ कोच के रूप में कार्यकाल नवंबर, 2023 में भारत के लगातार दस जीत के साथ लगातार जीत के साथ अहमदाबाद में आईसीसी वन डे विश्व कप फाइनल में छह विकेट से हार से खत्म हो गया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के अनुरोध पर उन्होंने इस साल 2024 के टी-20 विश्व कप तक सात महीने और इस पद पर बने रहने के लिए हामी भर दी थी। बतौर कोच द्रविड़ के मार्गदर्शन और रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया से ही 209 रन से हार कर खिताब जीतने से चूक गई। इन दोनों ही बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हारने की कसक राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित के दिल में जरूर थी। कप्तान रोहित शर्मा की 92 रन की तूफानी पारी से भारत ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप में आखिरी सुपर 8 मैच 24 रन से हरा सेमीफाइनल की होड़ से बाहर कर दिया था। भारत के टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 में खिताब जीतने के बाद द्रविड़ का भारत के चीफ कोच के कार्यकाल खत्म होने के बाद बीसीसीआई द्वारा पोस्ट एक विडियो में द्रविड़ ने कहा, ‘रोहित 2023, नवंबर में आईसीसी वन डे विश्व कप के फाइनल में अपनी भारतीय टीम की हार के बाद मुझे फोन करने और चीफ कोच के पद पर बने रहने के लिए कहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।’

वहीं द्रविड़ ने विडियो में विराट कोहली के लिए भी एक छोटा सा संदेश दिया, ‘भारत ने सफेद गेंद से -2011 में वन डे विश्व कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और अब 2024 में टी-20 विश्व कप सहित तीनों आईसीसी खिताब जीत लिए हैं और विराट आप टीम इंडिया की इन तीनों आईसीसी खिताबी जीतों का हिस्सा रहे। विराट आपकी मौजूदगी में भारत लाल गेंद से शुरू की दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के बाद खिताब नहीं जीत पाया और अब आपको भारत की यह खिताब जीतने की अधूरी हसरत पूरी करानी है।’

द्रविड़ ने कहा, ‘ मेरा मानना है भारतीय क्रिकेट टीम में आपमें कप्तान रोहित शर्मा व विराट कोहली सहित हर किसी के साथ काम करना खास और बेहद खुशी की बात है। साथ ही रोहित समय देने के लिए भी आपका आभार। हमने बहुत बार आपस में बात की। आपस में चर्चा करने, सहमत होने और कई बार असहमत होने के लिए बहुत बहुत आभार। आमतौर पर मेरे पास कहने को शब्द कम नहीं पड़ते लेकिन ब्रिजटाउन में भारत के टी-20 विश्व कप खिताब जीतने जैसे गौरवपूर्ण दिन का हिस्सा बनने से ज्यादा मैं आभारी नहीं हो सकता हूं। मैं इस सम्मान और आप सभी के उस प्रयास के लिए जो आप सभी ने मेरे, मेरे कोचिंग स्टाफ और सहयोगी स्टाफ के लिए किया आपका दिल से आभारी हूं। आप सभी से क्षण याद रखेंगे। हम हमेशा कहते हैं यह रनों के बारे में नहीं है। यह विकेटों की बाबत भी नहीं है, आप कभी भी अपने करियर को याद नहीं रखते लेकिन आप इस तरह के लम्हों को तो जरूर याद रखते हैं तो चले आइए और इन लम्हों का लुत्फ उठाएं।’