रविवार दिल्ली नेटवर्क
हमीरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 45वां प्रदेश अधिवेशन 7 से 9 नवंबर को हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर से एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि 45 वे प्रदेश अधिवेशन के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरी तरह से तैयारी संपन्न कर ली है।
आकाश नेगी ने बताया कि यह अधिवेशन हमीरपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 लाख की सदस्यता हिमाचल में संगठन की है। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में प्रदेश भर से छात्र भाग लेंगे और 2012 के बाद हमीरपुर में अब अधिवेशन किया जा रहा है जिसमे आगामी रणनीतिबनाई जाएगी।
आकाश नेगी ने कहा कि प्रदेश कांगेस सरकार शिक्षा को लेकर नेगेटिव विजन लेकर काम कर रही है और हिमाचल में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फरमान बहुत ही निदंनीय रहा है इससे छात्र वर्ग प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि मंडी और कुल्लू को छोडकर कई जिलों कालेजों को भी बंद किया गया है जो कि छात्रों की पढाई के लिए बाधा बना हुआ है।
आकाश नेगी ने कहा कि छात्र संघ चुनावों को लेकर किसी भी सरकार ने काम नही किया है लेकिन विद्यार्थी परिषद साफ तौर पर कहना चाहती है कि अगर वर्तमान सरकार ने भी इस ओर कोई कदम नही उठाया तो विद्यार्थी परिषद छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए अधिवेशन के माध्यम से भी आवाज बुलद करने के लिए रणनीति बनाएगी।
आकाश नेगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हिमाचल का ऐसा संगठन रहा है जिसने प्रदेश के हर जिले में नशे को लेकर अपनी टोली बनाई है। उन्होंने कहा कि केवल विद्यार्थी परिषद ही उस टोली में सदस्य नहीं है । उन्होंने कहा इस टोली को कोई चला रहा है तो उस गांव के महिला मंडल, पंचायत के लोग और युवक मंडल चला रहे है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ही इस चीज को करेगा तो ये सफल नहीं होगा। उन्होंने ग्रामीण और यूथ को भी आगे बढ़ना चाहिए ।