- ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी-20 छह विकेट जीत सीरीज में एक-एक की बराबरी पाई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी दीप्ति शर्मा (31 रन, 27 गेंद, पांच चौके, 2/22) और विकेटकीपर ऋचा घोष (23 रन , दो कैच, एक स्टंप)का हरफनमौला खेल भारतीय महिला क्रिकेट टीम के काम नहीं आया। वूमैन ऑफ दÓ मैच तेज गेंदबाज किम गार्थ (2/27), लेग स्पिनर जार्जिया वरेहम (2/17) और अनाबेल सदरलैंड(2/18) के गेंदबाजी इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एलिस पैरी की नाजुक मौके पर खेली अविजित 34 की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में एक ओवर के बाकी तीन टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को छह विकेट से हरा कर एक-एक की बराबरी पा ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का पहला टी-20 मैच इसी मैदान पर नौ विकेट से जीता था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच इसी मैदान पर 9 जनवरी, मंगलवार को खेला जाएगा।
दीप्ति शर्मा की ऋचा घोष (23 रन, 19 गेंद, एक छक्का व दो चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 और श्रेयंका पाटील (7 रन, 8गेंद, एक चौका) के साथ आठवें विकेट की 23 रन की भागीदारियों के बावजूद भारत की टीम पहले बल्लेबाजी की दावत देकर 20 ओवर में 130 रन ही बना पाई। एलिसा हीली (26 रन, 21 गेंद, चार चौके) और बेथ मूनी (20 रन। 29 गेंद, दो चौके) की पहले विकेट की 51 तथा एलिस पैरी की फॉबी लिचफील्ड की नाजुक मौके की पांचवें विकेट 36 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। पैरी ने स्पिनर श्रेयंका पाटील के चौथे और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ ऑस्ट्रेलिया को शानदार अंदाज में जीत दिलाई। पैरी 21 गेंद खेल कर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 34 और लिचफील्ड 12 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से18 रन बनाकर अविजित रही। आठवें ओवर में गेंद संभालने वाली भारत की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की पहली ही गेंद को उड़ाने के फेर में कप्तान एलिसा हीली (26 रन, 21 गेंद, चार चार चौके) लॉन्ग ऑन पर श्रेयंका पाटील के हाथों लपकी गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 51 रन पर खो दिया। दीप्ति के अगले ओवर की पहली गेंद को मूनी अपनी क्रीज छोड़ कर उड़ाने निकली और हवा में मात खा गई और विकेटकीपर ऋचा घोष ने उनकी गिल्लियां उड़ा कर उन्हें स्टंप आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया ने पांच रन के भीतर दो विकेट खो दिए। टाहिला मैक्ग्रा (19 रन, 21 गेंद, 3 चौके) ने आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन स्पिनर श्रेयंका पाटील की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उछली और विकेटकीपर ऋचा घोष ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया ने 14 वें तीसरा विकेट 89 रन पर खो दिया। मैक्ग्रा ने आउट होने से पहले एलिसा पैरी के साथ तीसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। पूजा वस्त्रकार ने अपने पहले ही ओवर में एशले गार्डनर (7) को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 वें ओवर में चार विकेट पर 97 रन कर दिया।
इससे पहले भारत की ऋचा घोष लेग स्पिनर जॉर्जिया वरेहम की तेजी से स्पिन होकर भीतर गेंद को फ्लिक करने से चूकी इस पर अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने रिव्यू लिया और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और उनकी और दीप्ति की पांचवीं विकेट की भागीदारी टूट गई। पूजा वस्त्रकार (9) ने वरेहम की गेंद को रिवर्स स्वीप करने से चूकी और इस पर ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने उन्हें भी एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया। भारत ने छठा विकेट 17 वें ओवर में 102 पर खोया। भारत के स्कोर में पांच रन ही और जुड़े कि अमनजोत कौर (4) ने सदरलैंड की गेंद पर चौका जडऩे के बाद उनकी अगली गेंद को उड़ाने के फेर टाहिला मैक्रगा को मिडऑफ पर कैच थमा दिया। पारी की आखिरी गेंद पर दीप्ति एक तेज एलिसा पैरी के तेज थ्रो पर विकेटकीपर एलिसा हीली ने रनआउट किया। शैफाली वर्मा(1) और स्मृति मंधाना (23 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके), जेमिमा रॉड्रिग्ज (13 रन, 9 गेंद, तीन चौके) व कप्तान हरमनप्रीत कौर (6 ) के रूप में शुरू के चार विकेट 10.1 ओवर में मात्र 54 पर गंवा कर भारत की टीम शुरू में ही गहरे संकट में फंस गई। शैफाली वर्मा ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज किम गार्थ की मिडल और ऑफ स्टंप पर पिच होकर भीतर आती गेंद को खेलने से चूकी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया लेकिन इस पर उन्होंने रिव्यू लिया जो बेकार गया। वहीं आक्रामक अदंाज में आगाज करने वाले जेमिमा ने गार्थ की आउटस्विंगर को ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर हीली के हाथों में जा पहुंची और भारत ने दूसरा विकेट मात्र 20 रन पर खो दिया। जमती दिख रही स्मृति मंधाना ने सदरलैंड की गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर एलिसा पैरी को कैच थमा दिया और भारत आठवें ओवर में तीसरा विकेट 42 रन पर खोकर गहरे संकट में फंस गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑफ स्पिनर एशले गार्डनर की गेंद स्वीप करने से चूकी और एलबीडब्ल्यू आउट हो गई और भारत ने चौथा विकेट 54 पर गंवा दिया।