रविवार दिल्ली नेटवर्क
वैशाली : जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में वैशाली के मारे गए टनल कंपनी के सेप्टी मैनेजर फहीमुन नासिर का शव मंगलवार को हाजीपुर पहुंचा है। जहां क्षेत्रीय महुआ राजद विधायक मुकेश रौशन ने दुःख व्यक्त करते हुए रामआशीष चौक गोलंबर के पास श्रद्धांजलि अर्पित की है। और RJD MLA मुकेश रौशन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बिहार से जो लोग पलायन करते है दूसरे राज्यों में रोजी रोटी और परिवार को भरण पोषण करने के लिए काम करने जाते है और उनका आतंकवादी हमले में मौत हो जाती है। सरकार के द्वारा जो सहयोग राशि दिया गया है वो काफी कम है भारत सरकार और बिहार सरकार से को कमसे कम पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में घटना के बाद भी आतंकवादी आतंक फैला रहे है। आज सवाल उनसे है कि आज भी लोगों के ऊपर आतंकवादी हमला हो रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से मात्र दो लाख रुपए मूवावजा राशि की घोषणा की गई है जो काफी दुखत है। उन्होंने कहा सड़क दुर्घटना में जिसकी मौत होती है तो बिहार सरकार से उन्हें चार लाख रुपए आर्थिक मदद की जाती हैं लेकिन आतंकवादी हमले में मरने वाले लोगों को मात्र दो लाख रुपए दी जाती हैं।