निसंक और कुशल परेरा की शतकीय भागीदारी श्रीलंका के काम न आई

  • निसंक और कुशल परेरा की शतकीय भागीदारी श्रीलंका के काम न आई
  • जम्पा के गेंद से ‘चौके’, मार्श व इंग्लिश के अद्र्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पथुम निसंक और कुशल परेरा की सलामी जोड़ी की तेज शतकीय भागीदारी भी श्रीलंका के काम नहीं आई। मैन ऑफ दÓ मैच तुरुप के लेग स्पिनर एडम जम्पा (4/47) के बुने स्पिन के जाल तथा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और जोश इंग्लिश के तेज अद्र्धशतकों की बदौलत पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को लखनउ में सोमवार को आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 में )पांच विकेट से करारी शिकस्त दे तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की। वहीं श्रीलंका की यह तीन मैचों में तीसरी हार है।
पथुम निसंक (61 रन, 67गेंद, 8 चौके) और कुशल परेरा (78 रन, 82 गेंद, 12 चौके) की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर 21.4 ओवर 125 रन जोड़ श्रीलंका को मजबूत शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस (2/36) ने अपने शुरू के तीन ओवर में पहले निसंक और फिर कुशल परेरा को आउट कर ‘जहाजÓ में ऐसा छेद किया कि सबसे लेग स्पिनर एडम जम्पा (4/47)ने इसका लाभ उठा लय वापस पाते हुए श्रीलंका को 43.3 ओवर में मात्र 209 रन पर ढेर कर दिया। निसंक और कुशल परेरा के साथ अकेले चरित असलंका (25 रन, 39 गेंद, एक छक्का) ने अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडिशम में ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में मरनस लबुशेन को कैच थमाने से पहले मैदान पर टिकने की मंशा दिखाई।

जवाब में सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (52 रन,51 गेंद, नौ चौके ) और जोश इंग्लिश (58 रन, 59 एक छक्का, पांच चौके) के तेज अद्र्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन बनाकर मैच जीत लिया। मरकस स्टोइनस ने पारी के 36 वें तथा बाएं हाथ के स्पिनर दिनुथ वेलागे के दसवें व आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ कर 88 गेदों के बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा विश्व कप की पहली जीत दिलाई। ग्लेन मैक्सवेल 21 गेंद दो छक्कों और चार चौको की मदद से 31 तथा स्टोइनस 10 गेंद खेल एक छक्के और दो चौकों 20 रन बनाकर नॉटआउट रहे और इन दोनों छठे विकेट के लिए 23 रन की असमाप्त भागीदारी की। श्रीलंका के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका (3/38) ने अपने दूसरे ओवर की पहली नीची गेंद पर पहले डेविड वॉर्नर(11 रन, 6 गेंद,एक छक्का)को फिर इसी ओवर की अंतिम नीची रहती गेंद को खेलने से चूक एलबीडब्ल्यू आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया अपने शुरू के दो विकेट चार ओवर में 24 रन पर गंवा गहरे संकट मे दिखी। मार्श ने बेवजह मुश्किल दूसरा रन चुराने के फेर में मरनस लबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। जमते दिख रहे लबुशेन (40 रन, ) ने मधुशंका की ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद को उड़ाने के फेर में मिडविकेट पर करुणा रत्ने को कैच थमाया और ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 29 वें ओवर में 156 पर खोया। इंग्लिश पारी के 34 वें ओवर में बाएं हाथ के दिनुथ वेलागे की धीमी गेंद को उड़ाने के फेर में तीक्ष्णा को कवर में कैच जब पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट होकर पैवेलियन लौटे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच 192 रन था।

निसंक ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद को हुक करने की कोशिश की और डेविड वॉर्नर ने दौड़ते हुए डीप स्कवॉयर लेग पर कैच करा 22 वें ओवर में उनकी खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ श्रीलंका को 125 पर श्रीलंका का पहला विकेट चटकाया। पांच ओवर बाद कमिंस ने अपनी कोण बना कर तेजी से अंदर आती गेंद पर बोल्ड कर श्रीलंका की सलामी जोड़ी को 157 रन पर पैवेलियन लौटाया। लेग स्पिनर एडम जम्पा ने अगले ओवर में अपनी गेंद की लेंग्थ को कुछ खींचा श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस (9) इसे ड्राइव करने गए और वॉर्नर ने अपने घुटनों पर डीप मिड विकेट पर एक और शानदार कैच लपक उसका स्कोर तीन विकेट पर 165 रन कर दिया। श्रीलंका के स्कोर में नौ रन ही और जुड़े थे कि जंपा के अगले ओवर मे सदीरा समरविक्रमा (8) लेग ब्रेक के लिए खेले लेकिन गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया। श्रीलंका ने जब 32.1 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोके दिया गया और तब धनंजय डिसिल्वा सात और चरित असलंका चार रन पर खेल रहे थे। बारिश के कारण खेल शुरू होने पर स्टार्क के ओवर की तीसरी गेंद को धनंजय डिसिल्वा ने कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले को लगकर उनका विकेट उड़ा ले गई और श्रीलंका 32.3 ओवर में पांचवां विकेट मात्र 178 पर खो गहरे संकट में फंस गई। दिनथ वेलागे(2) पारी के 35 वें ओवर रन आउट हुए और जम्पा ने अपने दो ओवर में पहले चमिका करुणारत्ने (2) और महिश तीक्ष्णा (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर श्रीलंका का स्कोर 40 ओवर में आठ विकेट पर 199 रन कर दिया और स्कोर में पांच ही और जुड़े थे कि लाहिरी कुमार(4) को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया और असलंका को मैक्सवेल ने लबुशेन के हाथों कैच करा उसकी पारी 43.3 ओवर में समेट दी।