
दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, प्रताप विहार, गाजियाबाद की ओर से वन नेशन–वन इलेक्शन की अवधारणा के समर्थन में एक हस्ताक्षरित पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा गया। यह कार्यक्रम व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वन नेशन वन इलेक्शन के समन्वयक सरदार एसपी सिंह और मुख्य वक्ता के रूप में मयंक गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
व्यापार मंडल का मानना है कि बार-बार चुनाव होने से देश की विकास गति प्रभावित होती है और संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी होती है। एक देश–एक चुनाव की नीति देश को स्थायित्व, मजबूती और तेज़ विकास प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो सकती है।
ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि इस नीति को साकार रूप देने के लिए शासन-प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएँ ताकि देश को विकास के पथ पर और तेज़ी से अग्रसर किया जा सके।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिनमें कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, महामंत्री अनिल कुमार, उपाध्यक्ष सचिन यादव, सदस्य सुनील यादव, अनिल वर्मा (राधिका ज्वेर्ल्स), जगदीश (ज्वेर्ल्स) प्रमुख रहे।
व्यापार मंडल द्वारा यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि व्यापार जगत देशहित में इस पहल का पूरा समर्थन करता है।