सीएम ने मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालुओं के दल को बरी झंडी दिखाकर किया रवाना

The Chief Minister flagged off a group of 32 pilgrims under the Matru-Pitru Tirtha Yatra Yojana.

ओ पी उनियाल

देहरादून : राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत आज 32 श्रद्धालुओं के एक दल को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया।

हल्द्वानी सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना का उद्देश्य उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करना और उनके जीवन में आध्यात्मिक शांति एवं आनंद का संचार करना है।

पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए श्रद्धालुओं के इस दल में 19 महिला एवं 13 पुरुष यात्री शामिल हैं। इस दल में सम्मिलित श्रद्धालु गंगोत्री धाम सहित मार्ग पर विभिन्न पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं के आवास व भोजन आदि की व्यवस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास केन्द्रों में की गई है।

इस अवसर पर विधायक श्री बंशीधर भगत (कालाढूंगी), विधायक श्री राम सिंह कैड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट, राज्य सरकार में विभिन्न दायित्वधारी, कुमाऊं कमिश्नर श्री दीपक रावत, आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।