रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट को गठित कमेटी द्वारा प्रदेश सरकार को सौंपे जाने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प के अनुरूप समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए आज देहरादून में यूसीसी ड्राफ्ट तैयार करने के उद्देश्य से गठित कमेटी से मसौदा प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता का विधेयक पेश किया जाएगा और अतिशीघ्र कानून के रुप में लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” को साकार करते हुए राज्य में सबको समान अधिकार प्रदान करने हेतु हम सदैव संकल्पित रहे हैं और आज हम यूसीसी के माध्यम से इस संकल्प को सिद्धि की ओर ले जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, यूसीसी के ड्राफ्ट को गठित समिति की अध्यक्ष रंजना देसाई व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।