वसुंधरा जोन अंतर्गत महागुन मॉल सहित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर निगम के टैक्स विभाग ने की कार्यवाही

The corporation's tax department took action against several commercial establishments including Mahagun Mall under Vasundhara Zone

दीपक कुमार त्यागी

पुराने बकायेदारों पर करें कड़ी कार्यवाही, टैक्स वसूली दे रफ्तार अधिकारी- नगर आयुक्त

गाजियाबाद : नगर आयुक्त गाजियाबाद विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार टैक्स विभाग अधिकारियों द्वारा टैक्स वसूली की रफ्तार को बढ़ा दिया गया है सभी जोनल प्रभारी अपने-अपने जोन अंतर्गत टैक्स वसूली को लेकर नोटिस चस्पा कर रहे हैं, इसी क्रम में वसुंधरा जोन अंतर्गत बड़ी कार्यवाही की गई है महागुन मॉल के अंदर दुकानों पर बकाया वसूलने के लिए अनाउंसमेंट कराया गया है तथा एक सप्ताह के भीतर समस्त बकायेदार को अपना टैक्स जमा करने के लिए कहा गया है, लगभग एक करोड़ 85 लाख महागुन मॉल के अंदर चल रही दुकानों पर बकाया है अनाउंसमेंट के बाद सभी दुकानदारों द्वारा अपना बकाया शीघ्र जमा करने के लिए आश्वस्त किया गया हैl

जोनल प्रभारी वसुंधरा द्वारा बताया गया नगर आयुक्त महोदय की निर्देश पर महागुन मॉल वैशाली तथा साइट 4 के औद्योगिक क्षेत्र में हाउस टैक्स वसूली की कार्यवाही को रफ्तार दी गई है जिसमें महागुन मॉल से 10 लाख की वसूली की गई मैस० सूरज हिंग साइट 4, शिव शक्ति गैस प्राइवेट लिमिटेड साइट 4 मेजर्स शिवम प्रोसेस इक्विपमेंट साइट पर औद्योगिक क्षेत्र पर कार्यवाही की गई है नोटिस चस्पा किया गया हैl

गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग निरंतर कार्यवाही को तेज कर रहा है जिसमें अन्य जोन में भी कार्यवाही की गई है, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव द्वारा सभी सम्मानित करदाताओं से अपना हाउस टैक्स जमा करने की निरंतर अपील की जा रही हैl ऐसे बकायदार जिनके द्वारा वर्षों से अपना हाउस टैक्स जमा नही किया गया है बकाया समय से जमा न करने पर सील की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी ज़ोनल प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैl