टाटा मेमोरियल सेंटर में बनेगा देश का सबसे बड़ा रेडिएशन थेरेपी हब

The country's largest radiation therapy hub will be built at the Tata Memorial Centre

आईसीआईसीआई बैंक का 625 करोड़ का योगदान

मुंबई (अनिल बेदाग): आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सीएसआर के तहत ₹625 करोड़ की निधि से टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) के नवी मुंबई स्थित एसीटीआरईसी परिसर में अत्याधुनिक रेडिएशन थेरेपी केंद्र के निर्माण की घोषणा की है। ‘आईसीआईसीआई फाउंडेशन ब्लॉक फॉर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी’ नामक यह केंद्र भारत के सबसे बड़े कैंसर रेडिएशन हब्स में से एक होगा। 3.4 लाख वर्ग फीट में बनने वाला यह केंद्र 12 उन्नत लीनियर एक्सीलरेटर से लैस होगा और हर वर्ष करीब 7,200 मरीजों को रेडिएशन थेरेपी तथा 25,000 से अधिक मरीजों को ओपीडी सेवाएँ प्रदान करेगा। यह परियोजना 2027 तक पूर्ण होने की उम्मीद है। आईसीआईसीआई बैंक ने टीएमसी के साथ मिलकर नवी मुंबई, मुल्लांपुर और विशाखापत्तनम में तीन उन्नत कैंसर केयर बिल्डिंग्स की स्थापना का संकल्प लिया है, जिससे देश में कैंसर उपचार और भी सुलभ और अत्याधुनिक बनेगा।