मौजूदा चैंपियन द. कोरिया ने पिछडऩे के बाद जापान पर जीत के साथ शुरू किया अभियान

  • द. कोरिया के लिए जियोलियांग व जुंगहो किम ने दागा एक-एक गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : रयोमा ओका के बेहतरीन मैदानी गोल से तूफानी अंदाज से आगाज कर पहले क्वॉर्टर में बढ़त लेने के बाद आखिरकार पिछली उपविजेता जापान का किला दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले बिखर गया। जियोलियांग पार्क के 26 वें मिनट में दागे गोल से एक एक की बराबरी लेने बाद तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में जुंगहो किम के मैदानी गोल से हासिल बढ़त को आखिर तक कायम रखते हुए मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया ने जापान पर पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी के पहले राउंड रॉबिन लीग मैच में बृहस्पतिवार को 2-1 से जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। भुवनेश्वर में इस साल हुए विश्व कप में भी दक्षिण कोरिया ने जापान को इसी अंतर से हराया था। पिछली एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में लीग में दोनों टीमों का लीग मैच 3-3 से बराबर रहा था और फाइनल में भी 3-3 की बराबरी के बाद दक्षिण कोरिया ने शूटआउट में 4-2 से जीत के साथ खिताब जीता था।

राइकी फुजीयामा, रयोमी ओका, योसी कातो, युमा नगाई और सेरेना तनाका की अगुवाई में जापान ने मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खासतौर दाएं छोर से तेज हमले बोल कर अपने किले की चौकसी कर रहे कप्तान सेंटर बैक जोंगहयुन जांग और जंगजुन ली जैसे दक्षिण कोरिया के बूढ़े शेरों को चौंका दिया। रयोसी कातो दाएं से गेंद को लेकर दक्षिण कोरिया की डी में पहुंचे और उनके तिरछे पास पर बाएं डी के ठीक उपर रयोमा ओका ने गेंद को कब्जे में ले पूरी रक्षापंक्ति को छका गोल कर जापान को 1-0 से आगे कर दिया। दक्षिण कोरिया को इससे दो मिनट पहले मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन जापान के रिव्यू पर तीसरे अंपायर ने इसके नकार दिया। जापान ने पांच मिनट बाद मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया लेकिन मनाबू यामाशिता के तेज फ्लिक को दक्षिण कोरिया के ‘रशरÓजूनवू जियोंग ने रोक कर दक्षिण कोरिया को बराबरी पाने से रोक दिया। जिंगवांग हयुन के तेज फ्लिक पर दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले जियोलियांग पार्क ने चतुराई से तेज पुश से गोल कर दक्षिण कोरिया को एक-एक की बराबरी दिला दी।

दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वॉर्टर में अपनी रणनीति बदली और शुरू से जापान के गोल पर तेज हमले बोले। जूनवु जियोंग ने तीसरे क्वॉर्टर क्वॉर्टर में दाएं से तेज पास डी की ओर बढ़ते साथी जुंगहो किम के लिए फेंका और इस पर उन्होंने बाएं से बाएं से तेज से शॉट जमा गोल कर दक्षिण कोरिया को मैच के 35 वें मिनट में 2-1 से आगे कर दिया। जापान ने तीसरे क्वॉर्टर में बराबरी पाने के लिए और दक्षिण कोरिया ने अपनी बढ़त को और मजबूत करने के लिए हमले तेज कर दिए लेकिन और गोल नहीं हुआ। जापान ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया लेकिन बराबरी पाने मेंं नाकाम रही।