मिनी क्यूबा भिवानी की बेटियों का प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भी बजा डंका

The daughters of Mini Cuba Bhiwani also made their mark in professional boxing

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भिवानी : भिवानी की बॉक्सर बेटी चांदनी मेहरा ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में जीत दर्ज कर देश की टॉप बॉक्सर बनी है। जिसका भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। चांदनी का कहना है कि वो देश में नंबर वन व दुनिया में टॉप 30 की लिस्ट में हैं। वो टॉप 10 में आने के लिए मेहनत करेंगी, जिससे ओलंपिक का टिकट मिल सकता है।

मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी के लडक़े ही नहीं, लड़कियों का भी अब डंका बजने लगा है। भिवानी की बॉक्सर बेटियां अब एमेच्योर के साथ प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भी झंडे गाडऩे लगी हैं। जिसका ताजा उदाहरण चांदनी मेहरा हैं। जिन्होंने बैंगलोर में आयोजित प्रॉ बॉक्सिंग में जीत दर्ज की है। बता दें कि चांदनी अभी तक 20 प्रोफेशनल फाइट कर 15 में विजेता रही है। जिससे वो देश की टॉप व दुनिया की टॉप 30 महिला प्रॉ बोक्सरों की लिस्ट में जगह बना चुकी है।

विजेता बॉक्सर चांदनी मेहरा का कहना है कि वो इस मुकाम तक गुरू द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश, अपनी मां न प्रॉ कोच की बदौलत इस मुकाम पर पहुंची है। चांदनी का कहना है कि प्रॉ व एमेच्योर दोनों बॉक्सिंग बढिय़ा पर। अब वो ओलंपिक कोटा पाने के लिए वर्ल्ड की टोप 10 प्रॉ महिला बॉक्सर बनने के लिए मेहनत करेंगी।

वहीं चांदनी के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश ने चांदनी की जीत पर गर्व जताया और कहा कि वो प्रॉ के 20 में से 15 फाइट जीत चुकी है।

जगदीश कोच का कहना है कि चांदनी ने अन्य महिला बॉक्सरों के लिए प्रॉ बॉक्सिंग के रास्ते खोल दिए हैं। उन्होंने बताया कि अब अच्छी बात ये है कि एक बॉक्सर प्रो व एमेच्योर दोनों मुक़ाबले लड़ सकता है। जो पहले नहीं था।

वहीं भिवानी बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष कमल प्रधान ने चांदनी की जीत पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि हमारे क्लब का उद्देश्य पीएम मोदी की तरह लडक़े व लड़कियों में भेदभाव ख़त्म कर लड़कियों को सुरक्षा की भावना से आगे बढऩे का मौका देना है।