मांग-पत्र एवं कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य महाप्रबंधक से वार्ता की

The delegation of Uttarakhand Jal Sansthan Employees Organization talked to the Chief General Manager regarding the demand letter and problems of the employees

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रांतीय महामंत्री रमेश बिंजोला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य महाप्रबंधक से संगठन के मांग-पत्र एवं कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में विस्तार से वार्ता की l प्रतिनिधि मंडल द्वारा विभागीय ढांचे में फील्ड कर्मचारियों के पदों को बढ़ाना, सेवानिवृत कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा अनुमन्य कराने, मान्य उच्च न्यायालय द्वारा 11 जून 2024 को पारित आदेशों के अनुपालन में 1996 से सहत वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को सेवा लाभ प्रदान करने, समूह घ से ग में पदोन्नति करने, विभिन्न संवर्गों में रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने, शाखा अनुरक्षण खंड कार्यालय निर्माण हेतु धनराशि आवंटित करने एवं एसीपी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर स्वीकृति प्रदान करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन के प्रांतीय महामंत्री रमेश बिंजोला ने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी बिंदुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए सचिव प्रशासन एवं लेखा अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ता में रमेश बिंजोला (प्रांतीय महामंत्री) के अलावा श्याम सिंह नेगी (गढ़वाल मंडल अध्यक्ष), शिशुपाल रावत (गढ़वाल मंडल महामंत्री), प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल, संदीप मल्होत्रा (मीडिया प्रभारी), लाल सिंह रौतेला (प्रदेश कोषाध्यक्ष), आशीष तिवारी (मंडल कोषाध्यक्ष), रमेश चंद शर्मा, जीवानंद भट्ट, रणवीर सिंह पवार, मेहर सिंह, धन सिंह चौहान, नरेंद्र राजपूत, अशोक हरदयाल, रघुवीर सिंह रावत, संजय शर्मा, अंकित कुमार, निशु शर्मा, सुरेंद्र कुमार, शरद कुमार मौजूद रहे।