भाजपा जिला गाजियाबाद की जिला बैठक जिला अध्यक्ष चैनपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई!

The district meeting of BJP District Ghaziabad was concluded under the chairmanship of District President Chainpal Singh

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : भाजपा जिला गाजियाबाद की बैठक जिला कार्यालय नेहरू नगर गाजियाबाद में भाजपा जिला अध्यक्ष चैनपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष चैनपाल सिंह ने भाजपा के आगामी आयाम एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरे देश भर में होने वाले लोकसभा एवं विधानसभाओं के चुनाव एक साथ करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित किया है!

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सामाजिक स्तर पर हम सभी को समर्थन जुटाना है ताकि एक राष्ट्र एक चुनाव से सरकारी संसाधनों की बर्बादी रुकेगी सुरक्षा बलों पर दबाव कम होगा और नागरिक एक साथ मतदान कर पाएंगे जिससे भागीदारी बढ़ेगी और लोकतंत्र और सशक्त बनेगा।

भाजपा प्रदेश द्वारा बनाए गए जिला समन्वयक पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया की प्रत्येक जिले से नगर पालिका एवं नगर पंचायत से समर्थन पत्र लेकर माननीय राष्ट्रपति जी को स्पीड पोस्ट करना है। वन नेशन वन इलेक्शन अभियान में महिला मोर्चा युवा मोर्चा किसान मोर्चा एवं एंजियो प्रकोष्ठो को सम्मेलन करने है। इसी के तहत एक प्रबुद्ध जन समागम भी जिले में कराया जाना है जिसमें प्रभुदजनों की भागीदारी होगी सांसद एवं विधायक को भी विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने हैं।

बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान, जितेंद्र चित्तौड़ा, रामकुमार त्यागी, सुधीर पगड़ी, अमित चौधरी, नवीन जायसवाल, शौलत पाशा, वीरेंद्र यादव, कौमूदी चौधरी, पवन सोम, हिमांशु शर्मा, देवेंद्र चौधरी, राजकुमार यादव, अनिल प्रजापति, राहुल, श्याम सुंदर, राहुल बैसला, प्रदीप गहलोत, आकाश गौतम, सुदेश भारद्वाज, जिला मिडिया प्रभारी धजेन्द्र खारी धजय, विनय गुर्जर, सलाउद्दीन सैफी, संजय चौधरी, देवेंद्र सांगवान, रविंद्र पवार, अनुज त्यागी, जयवीर, जिले सिंह सहित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।