केदारनाथ में भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शीतकाल के लिए हुए बंद

The doors of Bhakunth Bhairavnath temple in Kedarnath were closed for the winter season after the rituals and prayers.

ओ पी उनियाल

देहरादून : श्री केदारनाथ धाम के क्षेत्ररक्षक भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट आज विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने से पूर्व श्री केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भोग लगाया गया।

कपाट बंद करने की प्रक्रिया के दौरान श्री केदारनाथ धाम के पुजारी बागेश लिंग, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी और तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना संपन्न की गई। स्थानीय पकवानों और रोट का भोग लगाने के बाद हवन-यज्ञ के साथ कपाट बंद किए गए।

भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने के साथ ही अब श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तैयारियां और पंचमुखी डोली की पूजा-अर्चना की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को शीतकाल हेतु बंद होंगे।